पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत बनाता है और वर्ष भर के सब गिले शिकवे दूर हो जाते हैं. बहन भाई राखी उपहार और मिठाई के आदान प्रदान कर अपना प्यार साझा करते है. मुरादाबाद में बहनों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जिले के के विकास भवन में मिलेट्स के लड्डुओं की बिक्री हो रही है. यह बिक्री खास तौर पर बहनों के लिए हो रही है. जिससे वह शुद्ध और अच्छी क्वालिटी के शुद्ध मिलेट्स से बने लड्डुओं से रक्षाबंधन मना सकें. इसके साथ ही उनके लिए एक ऑफर भी दिया गया है.लड्डू बनाने वाले किसान अरेन्द्र ने कहा कि बाजार में रक्षाबंधन के त्योहार पर जो मिठाइयां मिलती हैं. उन मिठाइयों में लोगों के मन में भ्रम रहता है की त्यौहार की वजह से शुद्ध मिठाइयां हमें नहीं मिल पाती हैं. हमने सोचा कि त्यौहार भी आ रहा है और हम भी प्राकृतिक चीजों का लेकर कम कर रहे हैं तो क्यों ना रक्षाबंधन पर मिलेट्स से मिठाई तैयार की जाए और हमने मिलेट्स से लड्डू बनाए हैं. रक्षाबंधन पर बहनों को लड्डुओं पर 10% का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.कैसे बनते हैं मिलेट्स के लड्डूउन्होंने बताया कि हमने रागी मिलेट्स को लेकर उसके अंदर काजू, बादाम, गोले का बरूदा सहित आदि चीज मिलाकर मिलेट्स के लड्डू बनाए हैं. इसमें खास बात यह है कि हमने मिठाई में चीनी का इस्तेमाल नहीं किया है. बल्कि गन्ने के रस का इस्तेमाल किया है. इसलिए यह पूरी तरह से प्राकृतिक है. इनमें किसी भी प्रकार की मिलावट नहीं है और इसके साथ ही यदि कोई ऑनलाइन लेना चाहता है. तो हमारे द्वारा दिए गए कांटेक्ट नंबर 89546 22048 पर कॉल कर ऑनलाइन भी मंगा सकता है..FIRST PUBLISHED : August 24, 2023, 22:29 IST
Source link
How Long Is the New ‘Avatar’ Movie? Here’s the ‘Fire and Ash’ Runtime – Hollywood Life
Image Credit: Disney Avatar: Fire and Ash hit theaters on December 19, 2025, three years after the second…

