Uttar Pradesh

यहां बनते हैं हर तरह के डिजाइनर केक, आर्डर मिलते ही चंद मिनट में होता है तैयार



विजय कुमार/नोएडा. आज के समय में किसी का जन्मदिन हो, एनिवर्सरी हो या कोई विशेष आयोजन हो, हर किसी समारोह में केक एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. आज हम आपको नोएडा एक ऐसी केक फैक्ट्री के बारे में बताएंगे जहां पर एक से एक वैरायटी के केक बनते हैं. वह भी मात्र 5 से 10 मिनट में, अगर आप किसी भी तरह के डिजाइन का केक चाहते हैं तो आप फैक्ट्री में संपर्क कर सकते हैं और कुछ भी कुछ ही मिनट में आपका केक बनाकर आपके पास पहुंच जाएगा. नोएडा में स्थित बिग हाउस केक पिछले 15 साल से शहरवासियों और आसपास के इलाकों में लोगों को बेहतरीन केक बनाकर सप्लाई की जा रही है.

नोएडा के सेक्टर 22 स्थित चौड़ा गांव में स्थित है बिग हाउस केक. जहां पर पिछले 15 साल से अलग-अलग तरह के केक के डिजाइन बनाए जाते हैं. यहां पर लोगों की फरमाइश के अनुसार भी केक बनाए जाते हैं. लोग गूगल से सर्च कर यहां पर केक की डिजाइन भेजते हैं और उसी तरह के केक की डिमांड करते हैं. जिसे यहां के कारीगरों द्वारा कुछ ही मिनट में तैयार कर दिया जाता है और लोगों के पास ऑर्डर भेज दिया जाता है. बिग हाउस केक में केक के डिजाइन की लंबी खांसी से लिस्ट,अगर कोई भी शख्स किसी भी तरह के डिजाइनर केक की डिमांड करता है तो यहां वह तुरंत तैयार हो जाता है.

हर फंक्शन के लिए बनाया जाता है केकयहां पर कई सालों से केक बना रहे प्रीतम विश्वकर्माने बताया कि बिग हाउस केक में विभिन्न आयोजनों के लिए केक तैयार किए जाते हैं. लोग अलग-अलग माध्यमों से उनसे संपर्क करते हैं और अपने आयोजन और अपने डिजाइन के अनुसार उनसे केक बनवाते हैं. उन्हें केक बनाने में 5 मिनट से भी कम का समय लगता है. उनकी फैक्ट्री में आधा किलो से लेकर 5 किलो तक के केक बनाए जाते हैं. जहां केक फैक्ट्री में प्रतिदिन 200 से भी अधिक छोटे केक बनाए जाते हैं. वही 8 से 10 बड़े केक की भी डिमांड फैक्ट्री में आती है जिसे बनाकर ग्राहकों को भेजा जाता है. सबसे कम कीमत का केक 200 रूपये का है जिसका वजन आधा किलो होता है. उसके बाद वजन के हिसाब से अलग-अलग दाम के केक यहां पर उपलब्ध है.

अलग-अलग डिजाइन की आती है फरमाइशप्रीतम विश्वकर्मा बताते हैं कि जहां अलग-अलग कार्यक्रमके लिए अलग-अलग तरह के केक की फरमाइश लोगों द्वारा की जाती है. वहीं सबसे ज्यादा फरमाइश बच्चों के जन्मदिन के समय आती है. बच्चों द्वारा डोरेमोन,बेन 10,स्पाइडर-मैन,कार,डोल या अन्य तरह के डिजाइन वाले केक बनाए जाने की फरमाइश आती है. जिसे यहां के कारीगर कुछ मिनट में बनकर तैयार कर देते हैं. अगर आप भी बिग हाउस केक से केक मांगना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9654097306 या 120-4305431 पर संपर्क कर सकते हैं.

.Tags: Food 18, Local18, Noida news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 22:11 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

J&K political leaders, including Mehbooba Mufti, allegedly placed under house arrest
Top StoriesSep 18, 2025

जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेताओं, जिनमें मेहबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं, पर घर में ही नजरबंदी का आरोप लगाया गया है।

कश्मीर में एक बड़ा विवाद उत्पन्न हुआ जब 5 सितंबर को हजरतबल दरगाह में अशोक चिह्न वाला एक…

Editors Guild voices 'deep concern' over orders directing media platforms to remove content on Adani Group
Top StoriesSep 18, 2025

एडिटर्स गिल्ड ने एडानी ग्रुप पर प्रकाशित की गई सामग्री हटाने के आदेशों को लेकर ‘गहरी चिंता’ व्यक्त की है

अवाम का सच: पत्रकारों के संघ ने की सरकार की कार्रवाई की निंदा, कहा – स्वतंत्र मीडिया को…

Scroll to Top