‘यह पीठ में छुरा घोंपने जैसा है और मुझे यह अच्छा नहीं लगता…’ श्रेयस अय्यर ने अपने इस सनसनीखेज बयान से तहलका मचा दिया है. श्रेयस अय्यर के लिए पिछले 10 दिन बहुत दर्दनाक रहे हैं. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम 3 जून 2025 को IPL की ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी. वहीं, 12 जून 2025 को श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली सोबो मुंबई फाल्कन्स टीम का मुंबई टी20 लीग 2025 की ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया.
अचानक किस पर भड़के श्रेयस अय्यर?
श्रेयस अय्यर कप्तान के तौर पर 10 दिन में दूसरा फाइनल हार गए हैं. श्रेयस अय्यर ने मुंबई टी20 लीग 2025 में सोबो मुंबई फाल्कन्स की शानदार कप्तानी की और उसे फाइनल तक पहुंचाया. वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित फाइनल में श्रेयस अय्यर की टीम को मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने 5 विकेट से हरा दिया. मुंबई टी20 लीग 2025 का फाइनल मैच हारने के बाद श्रेयस अय्यर भावुक हो गए.
‘यह पीठ में छुरा घोंपने जैसा…’
भावुक श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘मैं किसी विशेष घटना का जिक्र नहीं करना चाहता. कुल मिलाकर लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया. फाइनल तक पहुंचने के दौरान हमने सिर्फ एक मैच गंवाया. यह सिर्फ एक ऐसा मैच था, जिसमें आप किसी को भी दोषी नहीं ठहरा सकते. यह पीठ में छुरा घोंपने जैसा है और मुझे यह अच्छा नहीं लगता है.’ श्रेयस अय्यर ने लगातार दूसरी बार खिताब हारने की पीड़ा को स्वीकार किया, लेकिन अपनी टीम को अपने अभियान पर गर्व करने के लिए प्रोत्साहित किया.
‘दुख बहुत होगा’
श्रेयस अय्यर ने आगे कहा, ‘फाइनल हारने के बाद निराश होना बहुत आम बात है. इससे उन्हें दुख जरूर होगा. लेकिन जब वे अगले साल वापस आएंगे, तो उनके पास अतिरिक्त प्रेरणा और आत्मविश्वास होगा. उन्हें अपने प्रयास पर गर्व होना चाहिए.’ श्रेयस अय्यर ने ओवरऑल 240 टी20 मैचों में 34.08 की औसत से 6578 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 30.66 की औसत और 136.12 की स्ट्राइक रेट से 1104 रन कूटे हैं, जिसमें 90 चौके और 44 छक्के शामिल रहे हैं.
श्रेयस अय्यर के रिकॉर्ड्स
श्रेयस अय्यर ने टी20 इंटरनेशनल में 8 अर्धशतक जड़े हैं. श्रेयस अय्यर ने इसके अलावा 70 वनडे मैचों में 48.22 की औसत से 2845 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने वनडे क्रिकेट में 5 शतक और 22 अर्धशतक ठोके हैं. श्रेयस अय्यर ने 132 IPL मैचों में 133.35 की स्ट्राइक रेट से 3731 रन बनाए हैं, जिसमें 314 चौके और 152 छक्के शामिल रहे हैं. श्रेयस अय्यर ने IPL में 27 अर्धशतक जड़े हैं. श्रेयस अय्यर का IPL में बेस्ट स्कोर 97 रन रहा है.
SC lays down guidelines to evaluate evidence of victims
NEW DELHI: The Supreme Court on Friday, in its landmark verdict, laid down guidelines on how courts must…

