Uttar Pradesh

यह कोई मामूली फूल नहीं…औषधीय गुणों का है भंडार, कई बीमारियों का है काल, फायदे जान हो जाएंगे हैरान – Uttar Pradesh News

Last Updated:August 05, 2025, 09:18 ISTMarigold Flowers Health Benefits : गेंदा फूल के फायदे.गेंदा फूल औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध है. डा. स्मिता श्रीवास्तव के अनुसार, इसका उपयोग बाल झड़ना, डैंड्रफ, दाद, खाज, खुजली और चोट में किया जाता है.हाइलाइट्सगेंदे के फूल में औषधीय गुण होते हैं.बाल झड़ना, डैंड्रफ, दाद, खाज, खुजली में उपयोगी.चोट में रक्त रोकने और सफाई में भी मददगार.सौरभ वर्मा/ रायबरेली : आमतौर पर लोग फूलों को साज सज्जा के लिए प्रयोग करते हैं, लेकिन कई ऐसे फूल हैं, जो औषधि गुण के लिए जाने जाते हैं. जिनके बारे में आमतौर पर लोगों को जानकारी नहीं होती है. आपको बताते चलें कि पुरातन काल में जब दवाई विकसित नहीं हुई थी. तब इन्हीं फूलों को औषधीय के रूप में प्रयोग में लाया जाता था, जो लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होते थे. दरअसल हम बात कर रहे हैं गेंदा फूल की, जो अपनी मनभावन सुगंध के साथ ही कई दवाई में भी प्रयोग होता है. जो हमें कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है. तो आइए आयुष चिकित्सक से जानते हैं गेंदा फूल का इस्तेमाल कौन सी बीमारी में औषधि के तौर पर किया जाता है?

दरअसल आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव रखने वाली रायबरेली जिले के राजकीय आयुष चिकित्सालय शिवगढ़ की प्रभारी अधिकारी डा. स्मिता श्रीवास्तव (बीएएमएस लखनऊ विश्वविद्यालय)के मुताबिक गेंदे के फूल में कई औषधीय गुण होते हैं. इसका उपयोग कई बीमारियों में किया जाता है.

इन बीमारियों में औषधि  के रूप में किया जाता है प्रयोग 

गेंदे के फूल में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. इसी कारण आयुर्वेद में कई औषधीय में इसका प्रयोग किया जाता है. गेंदे के फूल में विटामिन ए, विटामिन बी, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो कई प्रकार के रोगों से लड़ने के लिए कारगर होता है. इसका उपयोग प्रमुख रूप से बाल झड़ना, डैंड्रफ, स्कैल्प में फंगस ,दाद, खाज, खुजली के लिए किया जाता है.

इस तरह करें उपयोग 

लोकल 18 से बात करते हुए डॉक्टर स्मिता श्रीवास्तव बताती हैं  कि गेंदे के फूल में कई तरह के औषधि गुण पाए जाते हैं. इसीलिए इसका प्रयोग कई बीमारियों मैं औषधि के रूप में किया जाता है .दाद, खाज- खुजली में यह सबसे कारगर है. इसके लिए गेंदे के फूल को अच्छी तरह पीसकर दाद खाज खुजली वाली जगह पर लेप लगा लें. ऐसा करने से आपको इन रोगों से राहत मिल जाएगी.आगे की जानकारी देते हुए बताती हैं की चोट लग जाने पर रक्त रोकने के लिए इसके पत्ते के रस का उपयोग किया जाता है. साथ इकाई बार इसे खून में गंदगी होने पर उसकी सफाई में भी प्रयोग में लाया जाता है.Lalit Bhattमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे…और पढ़ेंमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे… और पढ़ेंLocation :Rae Bareli,Rae Bareli,Uttar PradeshFirst Published :August 05, 2025, 09:18 ISThomelifestyleयह कोई मामूली फूल नहीं…औषधीय गुणों का है भंडार, कई बीमारियों का है काल

Source link

You Missed

Haryana to set up ATS after Faridabad university’s ‘links’ with Red Fort explosion surface
Top StoriesNov 22, 2025

हरियाणा फरीदाबाद विश्वविद्यालय के ‘संबंधों’ के सामने आने के बाद रेड फोर्ट विस्फोट में लिंक के बाद एटीएस की स्थापना करेगा

हाल ही में एक उच्च अधिकारी ने यह संकेत दिया है कि एटीएस का मुख्यालय पंचकुला या गुरुग्राम…

Scroll to Top