Sports

year ender 2023 most runs in odi this year shubman gill virat kohli to rohit sharma | ‘प्रिंस’ शुभमन से लेकर ‘किंग’ कोहली तक इन 10 बल्लेबाजों ने 2023 में ठोके सबसे ODI ज्यादा रन; देखें लिस्ट



Shubman Gill: साल 2023 अब खत्म होने को है… इस साल क्रिकेट की दुनिया में काफी रोमांचक मैच देखने को मिले. वहीं, भारतीय युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से ODI में सबसे ज्यादा रन निकले. आइए आपको इस साल के टॉप-10 बल्लेबाजों के नाम बताते हैं, जिन्होंने ODI में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा से लेकर पाकिस्तान के बाबर आजम तक शामिल हैं.
शुभमन गिल का जमकर चला बल्ला1. 2023 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. उन्होंने 29 मैचों में 63.36 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 1584 रन बनाए हैं. वह इस साल ODI में 1500 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं. इस साल उनके बल्ले से 5 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं.
2. इस लिस्ट में दूसरे नंनर पर भारतीय क्रिकेट के ‘किंग’ कहे जाने वाले विराट कोहली हैं. कोहली के बल्ले से अब तक 27 मैचों में 63.36 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 1377 रन निकले हैं. वह ODI वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. इस साल उनके बल्ले से उनके बल्ले से 6 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं.  
3. तीसरा नाम टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का है. उन्होंने अब तक खेले 27 मैचों में 63.36 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 1255 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से उनके बल्ले से 2 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं. 
4. न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक खेले 26 मैचों में 63.36 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 1204 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से उनके बल्ले से 5 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. 
5. पांचवां नाम श्रीलंका के पथुम निसांका का है. निसांका के बल्ले से अब तक खेले 29 मैचों में 63.36 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 1151 रन निकले हैं. वह इस साल 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे.
6. छठे नंबर पर पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम हैं. आजम के बल्ले से अब तक खेले 25 मैचों में 63.36 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 1065 रन निकले हैं. वह इस साल 2 शतक और 10 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे.
7. सातवां नाम पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिजवान का है. उन्होंने अब तक खेले 25 मैचों में 63.36 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 1023 रन बनाए हैं. वह इस साल 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे.
8. आठवें नंबर पर इंग्लैंड के डेविड मलान हैं. मलान के नाम अब तक खेले 18 मैचों में 995 रन हैं. इस साल वह 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाने में सफल हुए हैं.
9. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ऐडन मारक्रम 9वें नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 21 मैचों में 983 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं.
10. 10 वां नाम भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का है. राहुल के बल्ले से अब तक 24 मैचों में 983 रन निकले हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए.



Source link

You Missed

Transgender numbers continue to fall, plus blood test spots dozens of cancers
HealthOct 24, 2025

लिंग परिवर्तनकर्ताओं की संख्या लगातार कम हो रही है, साथ ही रक्त परीक्षण से दर्जनों कैंसर का पता चला

नई खबरें अब सुनने के लिए उपलब्ध हैं! हेल्थ न्यूज़लेटर Awam Ka Sach आपको स्वास्थ्य, कल्याण, रोग, मानसिक…

Scroll to Top