Uttar Pradesh

ये यूपी है, यहां नहीं चलेगा ये सब…गोरखपुर में किडनैप हॉस्पिटल संचालक 12 घंटे में छुड़ाया, कॉल आई थी…1 करोड़ तैयार रखो

Last Updated:July 25, 2025, 23:52 ISTGorakhpur News : रोज सुबह की तरह 5:30 बजे स्विमिंग के लिए रेलवे स्टेडियम निकले, लेकिन नौ बजे तक घर नहीं लौटे. परेशान परिजनों ने खोजबीन शुरू की. तभी आई एक कॉल ने सभी के होश उड़ा दिए.अशोक जायसवाल.गोरखपुर. यूपी पुलिस ने कमाल कर दिखाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मस्थली गोरखपुर में आज हुई एक किडनैपिंग ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया. मुख्यमंत्री के इलाके की वारदात होने के कारण मामला देखते ही देखते सुर्खियों में आ गया. यहां आज सुबह सेवानिवृत्त एयरफोर्सकर्मी और आयुष्मान हॉस्पिटल के संचालक अशोक जायसवाल अचानक लापता हो गए. उनका अस्पताल पादरी बाजार में है. वे रोज की तरह सुबह 5:30 बजे स्विमिंग के लिए रेलवे स्टेडियम गए थे, लेकिन सुबह नौ बजे तक घर नहीं लौटे. परेशान परिजनों ने खोजबीन शुरू की.

हाथ-पांव फूल गए
इसी बीच करीब 10 बजे उनकी पत्नी डॉ. सुषमा जायसवाल के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आई. दूसरी तरफ से बात करने वाले ने अशोक को किडनैप करने की बात कही और बतौर फिरौती एक करोड़ रुपये मांगें. अपहरणकर्ताओं ने कॉल पर अशोक से खुद भी बात कराई. ये मामला जैसे ही बाहर आया, आग की तरह फैल गया. अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. डॉ. सुषमा के पास जैसे ही फोन आया उन्होंने इसकी सूचना तुरंत शाहपुर थाना पुलिस को दी. आनन-फानन में मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और झटपट मामले की पड़ताल शुरू क दी. सर्विलांस टीम की मदद से तलाशी शुरू हुई.

पूछ्ताछ की जा रही


इस बीच एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि पहली नजर में मामला किसी लेन-देन या निजी विवाद से जुड़ा लग रहा है. लेकिन अपहरण की आशंका को देखते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी. शाम होते-होते पुलिस ने हॉस्पिटल संचालक को खोज निकाला. कहा जा रहा है कि ये अपहरण पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ था. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान करुणेश दुबे, श्याम सुन्दर और जनार्दन गौड़ के रूप में हुई है. उनको हिरासत में लेकर पूछ्ताछ की जा रही है. घटना में इस्तेमाल कार भी बरामद कर ली गई है. एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की छह टीमें गठित की गई थीं. 12 घंटे में ही हॉस्पिटल संचालक को सकुशल छुड़ा लिया गया है.Location :Gorakhpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshगोरखपुर में किडनैप हॉस्पिटल संचालक 12 घंटे में छुड़ाया, कॉल आई 1 करोड़ निकालो

Source link

You Missed

Opposition says new Labour Codes seek to dilute and abolish existing workers’ rights
Top StoriesNov 23, 2025

विपक्ष ने कहा कि नए श्रम कोडों में मौजूदा श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करने और उन्हें समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने चार नए श्रम कोडों की अधिसूचना की है, जिसके एक दिन बाद विपक्षी…

महज 19 साल की उम्र में एक्टर ने कमा लिए थे 12 करोड़ रुपये, 10 साल में 358 CR
Uttar PradeshNov 23, 2025

बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और केमिस्ट्री से डर रहे हैं? तो इन तरीकों से इसे आसान बनाएं और अच्छे नंबर पाएं।

केमिस्ट्री में लगता है डर और चाहिए अच्छे नंबर? तो इन तरीकों से करें तैयारी बोर्ड परीक्षा नज़दीक…

Scroll to Top