ये सब्जी है नहीं वरदान है, डायबिटीज, डाइजेशन और इम्यूनिटी के लिए करती है दवा से बेहतर काम!

admin

Samsung Galaxy S24 Plus 256GB फोन पर लौट आया Price Cut, Rs 47000 की सीधी छूट

Last Updated:May 05, 2025, 08:05 ISTBenefits Of Ivy Gourd: कुंदरू खाने से शरीर को एक नहीं अनेकों फायदे मिलते हैं. ये डायबिटीज के लिए रामबाण है, डाइजेशन ठीक करता है और इम्यूनिटी भी बेहतर करता है. X

कुंदरू के फायदेहाइलाइट्सकुंदरू डायबिटीज के लिए फायदेमंद है.कुंदरू पाचन तंत्र को ठीक करता है.कुंदरू इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है.Benefits Of Ivy Gourd: गर्मियों के मौसम में कुंदरू कई घरों में बड़े शौक से खाया जाता है, वहीं कुछ लोग इसे देखकर नाक-मुंह भी सिकोड़ते हैं. स्वाद को लेकर आपकी भी अपनी राय हो सकती है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे इस सब्ज़ी के ऐसे लाजवाब फायदे जो आपको हैरान कर देंगे. इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर की कई समस्याओं को दूर रखने में मदद करते हैं.

देता है गजब के फायदेविटामिन, मिनरल, फाइबर और कैल्शियम से भरपूर कुंदरू कई एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. इसका स्वाद भले ही आपको पसंद ना आए, लेकिन इसके सेवन से होने वाले फायदे इतने ज्यादा हैं कि आपको जरूर इसे अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए. मौसमी हरी सब्ज़ी खाना वैसे भी सेहत के लिहाज से काफ़ी फायदेमंद होता है. इसी क्रम में कुंदरू का भी नाम लिया जा सकता है.

डायबिटीज में फायदेमंदडायबिटीज की बीमारी में कुंदरू के सेवन से फायदा मिल सकता है. बता दें कि इसमें एंटी हाइपरग्लाइसेमिक असर पाया जाता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है. ऐसे में अगर आपको इसका स्वाद पसंद नहीं आता है, तो डायबिटीज को मैनेज करने के लिए इसका सेवन ज़रूर करें. ये आपके पाचन तंत्र को ठीक करता है और कब्ज की समस्या से भी राहत दिलाता है. अगर आप भी गैस, अपच या एसिडिटी से परेशान रहते हैं, तो कुंदरू को अपनी डाइट में ज़रूर शामिल करें.

इम्यूनिटी के लिए वरदानइस बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर संजय (एमडी) ने बताया कि गर्मियों में कई लोग कमजोर इम्युनिटी से जूझते हैं. ऐसे में दोपहर के खाने में कुंदरू का सेवन करने से आपको ढेरों फायदे हो सकते हैं. मौसम बदलने के साथ होने वाली खांसी-जुकाम से राहत दिलाने में भी यह काफी उपयोगी होता है. कुंदरू फाइबर से भरपूर होता है. इसे खाने से लंबे समय तक भूख नहीं लगती और पेट भरा रहता है. इससे न सिर्फ़ आप ज़्यादा खाने की आदत से बचते हैं, बल्कि वजन कम करने में भी मदद मिलती है.

हेल्थ का पावरहाउसकुंदरू में मौजूद एंटीमाइक्रोबियल और एंटीबैक्टीरियल गुण सेहत को कई फायदे पहुंचाते हैं. ये शरीर को कई तरह के संक्रमण से लड़ने की ताकत देता है और उनके खतरे को कम करता है. इस वजह से गर्मियों में कुंदरू का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है. इस तरह आप कह सकते हैं कि स्वास्थ्य के लिए फायदों का पावर हाउस है कुंदरू.
Location :Sonbhadra,Uttar Pradeshhomelifestyleये सब्जी है नहीं वरदान है, डायबिटीज, डाइजेशन और इम्यूनिटी के लिए रामबाण!Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Source link