Uttar Pradesh

ये नए अंग्रेज कहां से आ गए… आज देश को ईमानदार नेता की जरूरत… लोकसभा चुनाव से पहले वरुण गांधी का निशाना



हाइलाइट्सबीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार में बैठे अफसरों की तुलना अंग्रेजों से कर दीसाथ ही वरुण गांधी ने कहा कि आज देश को ईमानदार नेता की जरूरत हैपीलीभीत. पीलीभीत पहुचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार में बैठे अफसरों की तुलना अंग्रेजों से कर दी. वरुण गांधी ने मंच से सुभाष चन्द्र बोस सहित महात्मा गांधी का नाम लेते हुए कहा देश की आजादी के बाद किसी के आगे न झुकने की बात कही थी, लेकिन आज भी देश में आम इंसान को अपने काम के लिए झुकना पड़ता है. साथ ही वरुण गांधी ने कहा कि आज देश को ईमानदार नेता की जरूरत है.

वरुण गांधी ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, शहीद भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद से लेकर जहां एक दौर क्रांति नेतृत्व का था, लेकिन धीरे-धीरे आज देश में एक ऐसा नेतृत्व आया है जो अब देश की चिंता के साथ नेता अपनी चिंता भी करने लगे है. जो आज कल राजनिति में आ रहे है, वो अपना हित कर रहे है. आज देश को ऐसे नेता की जरूरत है जो ईमानदार हो. आज एक ऐसा भारत बनना चाहिए, जिसमें ऐसी भावना हो कि सबका हिस्सा हो और सबके सपनों की कीमत एक हो.

वरुण गांधी ने कहा कि आजादी के समय महात्मा गांधी ने कहा था कि हिंदुस्तानियों को कभी भी किसी के सामने झुकना नहीं पड़ेगा. लेकिन यह आज सच साबित नहीं होता, क्योंकि आज इस आजाद देश में जब आप किसी पुलिस स्टेशन या अधिकारी के सामने जाते हैं तो अपने काम के लिए लोगों के आगे झुकना पड़ता है. जब हम अपनी बात झुक कर रखेंगे तो मैं यह पूछता हूं कि इस देश में नई व्यवस्था में नए राजा और अंग्रेज कहां से आ गए. मैं ऐसा देश देखना चाहता हूं कि आदमी अपनी बात बिना डर के रखे. इतने सारे लोग वरुण गांधी का कभी न कभी विरोध करते है, क्या कभी गांधी परिवार ने रंजिश के साथ से काम किया? क्या हमने दुश्मनी किसी के साथ निकाली? क्या हमने किसी पर केस लगवाया या किसी को हमने उठवाया? हमने कहा कि पीलीभीत मेरा परिवार है और हम उसके मुखिया है.

वरुण गांधी ने कहा कि गांव के भीतर जो लोग अस्पतालों में इलाज के लिए जाते है, उनसे कहा जाता है आप बेहतर इलाज के लिए लखनऊ, दिल्ली जाइए. मैंने कहा इसका इलाज बहुत जल्दी हो सकता है. शिक्षा और स्वास्थ्य का मामला है. उसको लेकर सांसद, विधायक, डीएम, एसपी और सभी VIP के लिए सरकारी स्कूल में पढ़ाने व सभी के परिवार के इलाज सरकारी अस्पताल में कराए जाने का सरकार कानून बना दे तो सभी सिस्टम अपने आप सुधर जाएगा.
.Tags: Pilibhit news, Varun GandhiFIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 09:16 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

ये बच्चा अच्छा है…निरीक्षण करने गए डीएम ने बच्चों का पढ़ाया साइंस, खट्टे-मीठे अंदाज से जीता बच्चों का दिल

Last Updated:December 19, 2025, 09:57 ISTकक्षा में पढ़ाई के दौरान जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बच्चों से पानी…

Scroll to Top