Uttar Pradesh

ये कैसा रिश्ता निभाया! दादा ने अपनी ही पोती को पिला दी बीड़ी, देखें मासूम का वायरल वीडियो



उन्नाव. यूपी के उन्नाव मेें एक शख्स का अपनी ही मासूम पोती को बीड़ी पिलाते दिखा है. इसका वीडियो वायरल हो गया जो दो महीने पुराना बताया जा रहा है. बच्ची को बीड़ी पिलाते दिखने पर परिवार में कलह मची है. बच्ची की मां ने अपने ससुर पर बेहटामुजावर थाने में जाकर मुकदमा दर्ज करा दिया है, लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. मासूम की मां थाने और बाल संरक्षण विभाग के चक्कर काट रही है.
इस मामले में बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया है कि इस मामले में पीड़िता के ससुर व देवर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और विवेचना लंबित है. वहीं मासूम की मां का आरोप है शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हमारे साथ गाली-गलौज की जाती है. मारा जाता है. अभी तक शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं बच्चे के वायरल वीडियो मामले में बाल संरक्षण अधिकारी संजय मिश्रा का बयान भी सामने आया है.

दो माह पूर्व का है मामलाबाल संरक्षण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि दो महीना पूर्व ही ये मामला उनके संज्ञान मे आया था. महिला अपनी बच्ची को लेकर उनके पास आई थी. उस दिन ही उन्होंने बच्ची से बात की थी और जिला प्रोबेशन अधिकारी के सामने बच्ची को प्रस्तुत किया था. उसके बाद उसकी एप्लिकेशन लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. बाल कल्याण समिति के द्वारा प्रस्तुत करते ही बाल कल्याण समिति ने तुरंत संबंधित थाने में एफआईआर के आदेश दिए थे. बच्ची के बाबा तथा उसके चाचा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हो चुका है और विवेचना प्रचलित हैं.
जल्द कार्रवाई का दिया अश्वासनबाल संरक्षण अधिकारी संजय मिश्रा ने कहा कि इस मामले की शिकायत लेकर महिला दोबारा आई है. चूंकि अब FIR पंजीकृत हो चुकी है. मामले में विवेचना लंबित है. उनको बता दिया गया है कि जल्द से जल्द अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Unnao News, Up news todayFIRST PUBLISHED : June 01, 2022, 22:31 IST



Source link

You Missed

Tulsi Gabbard visits US-operated Civil-Military Coordination Center in Israel
WorldnewsNov 4, 2025

तुलसी गब्बर्ड ने इज़राइल में अमेरिकी संचालित सिविल-मिलिट्री सहयोग केंद्र का दौरा किया

अमेरिकी निदेशक सामरिक संचार केंद्र (CMCC) में एक अनपेक्षित यात्रा पर गए, जो अमेरिकी सेना द्वारा चलाया जा…

Scroll to Top