Sports

ये एक खिलाड़ी बन गया भारत की सीरीज हार का सबसे बड़ा विलेन, अब शायद ही खेलता नजर आए क्रिकेट



केपटाउन: टीम इंडिया (Team India) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ केपटाउन (Cape town) में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से दिल तोड़ने वाली हार मिली है. इसी के साथ ही टीम इंडिया (Team India) का दक्षिण अफ्रीका की धरती पर 29 साल में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया. साउथ अफ्रीका (South Africa) ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 2-1 से हरा दिया. एक खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट सीरीज हार का सबसे बड़ा गुनहगार साबित हुआ, जिसकी वजह से भारत के हाथ से सीरीज जीत का मौका फिसल गया. 
टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा गुनहगार बना ये खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का बेहद घटिया प्रदर्शन देखने को मिला. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के कारण इस टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है.  चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की लचर बल्लेबाज के कारण भारत का पूरा बैटिंग ऑर्डर हर मैच में बिखरता गया.
पुजारा ने कैच के साथ सीरीज को भी छोड़ दिया
केपटाउन (Cape town) में खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 211 रनों का टारगेट दिया था. पारी के 40वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज कीगन पीटरसन का कैच छोड़ दिया. पीटरसन उस समय 62 रनों पर खेल रहे थे. अगर भारत ये कैच पकड़ लेता तो मैच में वापसी कर सकता था. लेकिन पुजारा ने कैच के साथ सीरीज को भी छोड़ दिया. 
#Pujara dropped Peterson #INDvsSA pic.twitter.com/I9rPtFjToT
— SChrödinger’s (@NaveedShafi15) January 14, 2022
साउथ अफ्रीका दौरे के साथ ही खत्म हुआ पुजारा का करियर
टीम इंडिया को अब साउथ अफ्रीका दौरे के बाद अगली टेस्ट सीरीज 25 फरवरी 2022 से श्रीलंका के खिलाफ भारत में खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज में सेलेक्टर्स पक्के तौर पर चेतेश्वर पुजारा का पत्ता काट देंगे, क्योंकि ये खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए बोझ बना हुआ है. पुजारा लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में घटिया बल्लेबाजी के कारण पुजारा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं बैठते. 
अगली सीरीज में नंबर 3 पर नजर आएगा ये बल्लेबाज
पुजारा ने अब तक जिस तरह से बल्लेबाजी की हैं, उस पर सवाल उठ रहे हैं. पुजारा खराब गेंदों पर भी रन बनाने का मौका गंवाते रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि कौन सा वह खिलाड़ी है, जो श्रीलंका के खिलाफ 25 फरवरी 2022 से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में पुजारा की जगह नंबर 3 पर ले सकता है. 
अगली सीरीज में नंबर 3 पर नजर आएगा ये बल्लेबाज  
हनुमा विहारी के रिकॉर्ड देखें तो उन्हें नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा की जगह पर प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज हनुमा विहारी अक्सर टीम की प्लेइंग इलेवन से अंदर-बाहर होते रहते हैं. टीम इंडिया चेतेश्वर पुजारा की जगह हनुमा विहारी को नंबर 3 पर मौका दे सकती है. 28 साल के हनुमा विहारी ने 13 टेस्ट मैचों में 34.02 की औसत से 684 रन बनाए हैं.
इंजेक्शन लेकर टीम के लिए दी थी कुर्बानी
हनुमा विहारी ने पिछले साल जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में घायल होने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को धराशाई कर दिया. सिडनी टेस्ट में कंगारू टीम मुकाबला जीतने की कगार पर थी, लेकिन हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) दीवार की तरह खड़े रहे और मुकाबला ड्रॉ कराया. हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने एक  वेबसाइट पर दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने इंजेक्शन लेने के बाद खेला था. उन्होंने कहा, ‘मैंने दर्द निवारक (पेन किलर) इंजेक्शन लिया था और मेरे पैर में टेप भी बंधी हुई थी. मेरे दिमाग में बस यही चल रहा था कि मुझे अपनी टीम के लिए खड़े रहना है. मैंने सोच लिया था कि मुझे हर हाल में करीब तीन घंटे बल्लेबाजी करनी है’.   
ऐसा लगा जैसे एक पैर ही नहीं है
विहारी ने कहा, ‘टी ब्रेक के दौरान मैंने इंजेक्शन लिया था. इसके बाद मुझे दर्द तो महसूस नहीं हो रहा था, लेकिन दाहिने पैर में कमजोरी जरूर लग रही थी. मुझे अपना दाहिना पैर बिल्कुल भी महसूस नहीं हो रहा था. इतनी पेन किलर लेने के बाद मुझे दर्द तो नहीं हो रहा था, लेकिन मुझे ऐसा लग रहा था कि मेरा एक पैर ही नहीं है’.
उन्होंने कहा, ‘”मैं जानता था कि वहां मेरी सीरीज का अंत हो गया है. मुझे पता था कि यह कोई क्रैंप या छोटी मोटी चोट नहीं है. मैं जानता था कि मैंने अपनी हैमस्ट्रिंग को फाड़ दिया था. क्योंकि मैंने पहले भी ऐसा किया है. मैं चल या दौड़ नहीं सकता था’. बता दें कि विहारी (Hanuma Vihari) ने सिडनी टेस्ट में 161 गेंदो में नाबाद 23 रनों की पारी खेली.





Source link

You Missed

पति प्रिंस नरूला संग अनबन की अफवाहों पर युविका चौधरी का आया बयान- 'बुरी नजर..'
Uttar PradeshOct 27, 2025

मथुरा में त्यौहार के बाद भी हालात नहीं सुधरे, सड़कों पर जाम की समस्या से लोग बेहाल हैं, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

मथुरा में त्यौहार के बाद भी नहीं सुधरे हालात, सड़कों पर जाम से लोग बेहाल उत्तर प्रदेश के…

Deccan Chronicle
Top StoriesOct 27, 2025

पीने के नशे में गाड़ी चलाने वालों के लिए कोई माफी नहीं, साज्जनार का कहना

हैदराबाद: हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वी.सी. सज्जनार ने रविवार को शराबी ड्राइवरों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति को…

20-year-old woman injured in acid attack near Delhi college, police say stalker among accused
Top StoriesOct 27, 2025

दिल्ली के पास एक कॉलेज के पास 20 वर्षीय महिला पर हुआ एसिड अटैक, पुलिस ने बताया कि दीवानगी में पागलपंत्र में से एक आरोपी है

एक 20 वर्षीय महिला को उसके पीछा करने वाले और उसके सहयोगियों द्वारा लखमीबाई कॉलेज के पास उत्तर…

Scroll to Top