नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में दर्ज करने के बाद कहा कि तालिका में शीर्ष पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत अविश्वसनीय रही जिसमें गंवाने के लिए कुछ नहीं था. आरसीबी ने इस साल लगातार दूसरी बार आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाई है.
भरत और मैक्सवेल ने किया कमाल
आरसीबी ने 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीकर भरत (नाबाद 78 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 51 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारियों से तीन विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीता. इन दोनों ने दिल्ली कैपिटल्स के खराब फील्डिंग का पूरा फायदा उठाया अंतिम गेंद पर टीम को जीत दिलाई. मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘अविश्वसनीय. यह एक ऐसा मैच था जिसमें हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं था लेकिन फिर भी शुरुआती विकेट खोने के बावजूद तालिका के शीर्ष पर चल रही टीम के खिलाफ जीत दर्ज करना अच्छा है. हमने उन्हें इस सत्र में दो बार हराया है.’
उन्होंने भरत और मैक्सवेल की तारीफ करते हुए कहा, ‘जिस तरह से एबी (डिविलियर्स) और केएस (श्रीकर भरत) ने पहले बल्लेबाजी की वह अच्छी थी और फिर मैक्सी (मैक्सवेल) और केएस के बीच साझेदारी शानदार थी.’
प्लेऑफ के लिए मिला आत्मविश्वास
कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले पर कहा, ‘लक्ष्य का पीछा करने से आपको प्लेऑफ में जाने के लिए एक अलग तरह का आत्मविश्वास मिलता है और हमने टूर्नामेंट में ज्यादा लक्ष्य का पीछा नहीं किया है इसलिए दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करना भी महत्वपूर्ण था.’
दिल्ली ने की खराब फील्डिंग
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने खराब क्षेत्ररक्षण पर कहा, ‘हम जानते हैं कि टी20 में फील्डिंग कितना अहम होता है. अगर आप आज की तरह का फील्डिंग करते हो तो हारने के हकदार हो. हमने बल्लेबाजी करते हुए कई विकेट गंवा दिए. लेकिन मुझे लगता है कि अगली बार हमें बेहतर फील्डिंग करना होगा. मुझे लगता है ओस के कारण तेज गेंदबाजों के लिए यह मुश्किल था लेकिन फील्डर्स को गेंदबाजी इकाई का सहयोग करना होता है. हम अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं क्योंकि हम इस तरह के मैच जीतना चाहते हैं.’
Multiple schools in Amritsar receive bomb threats, students evacuated
“All the senior officers rushed and immediately secured all the schools campuses. Then, anti-sabotage checks were carried out…

