Sports

ये धाकड़ बल्लेबाज 5 मार्च को बनेगा पंजाब का नया कप्तान, जिता देगा IPL की पहली ट्रॉफी



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए पंजाब किंग्स की टीम 5 मार्च 2022 को अपने नए कप्तान का ऐलान करेगी. पंजाब किंग्स ने एक ऐसे दिग्गज को अपनी टीम के कप्तान के तौर पर चुना है, जो विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर है और वह क्रीज पर आते ही गेंदबाजों का जीना मुश्किल कर देता है. पिछले सीजन में केएल राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान थे, लेकिन उन्होंने इस टीम का साथ छोड़कर लखनऊ टीम से जुड़ने का फैसला कर लिया. भले ही राहुल ने पंजाब टीम को छोड़ दिया, लेकिन एक धाकड़ खिलाड़ी ऐसा है, जो पंजाब टीम का कप्तान बनेगा.
ये धाकड़ बल्लेबाज बनेगा पंजाब का नया कप्तान
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए पंजाब किंग्स की टीम 5 मार्च 2022 को भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को अपना कप्तान नियुक्त कर देगी. इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब किंग्स मयंक अग्रवाल को 5 मार्च को कप्तान नियुक्त कर देगी. मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाने के बाद पंजाब किंग्स की टीम 15 मार्च से मुंबई में IPL 2022 के लिए प्रैक्टिस शुरू कर देगी.  
तूफानी बैटिंग में माहिर ये बल्लेबाज
मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने सबसे पहले 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. उन्होंने पिछले कुछ सीजन पंजाब किंग्स के लिए तूफानी प्रदर्शन किया है. मयंक अग्रवाल 2018 से ही पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. पिछले दो सीजन में उन्होंने पंजाब के लिए 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. 
जिता देगा IPL की पहली ट्रॉफी
मयंक अग्रवाल 2018 से ही पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. केएल राहुल के साथ मयंक ने ओपनिंग करते हुए ढेरों रन कूटे हैं. मयंक अग्रवाल कप्तानी करने का अनुभव रखते हैं और उन्होंने इससे पहले केएल राहुल की गैरमौजूगी में कई बार पंजाब की कप्तानी भी संभाली है. मयंक अग्रवाल ने अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है. मयंक अग्रवाल ने 2018 से लेकर अब तक पंजाब किंग्स के लिए अपने बल्ले से खूब गर्दा उड़ाया है. मयंक अग्रवाल अपनी कप्तानी और तूफानी बल्लेबाजी से पंजाब किंग्स को आईपीएल की पहली ट्रॉफी जिता सकते हैं.
अपने कमाल से बदल सकता है टीम की किस्मत 
मयंक अग्रवाल जब क्रीज पर होते हैं, तो टीम की जीत पक्की होती है. मयंक अग्रवाल अपनी फुर्ती से कइयों को फेल करते हैं. मयंक अग्रवाल जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. मयंक अग्रवाल के पास लंबे शॉट खेलने की गजब कला है. मयंक अग्रवाल ने पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2021 के 12 मैचों में 441 रन बनाए थे. पंजाब टीम ने एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. ऐसे में मयंक अग्रवाल के कप्तान बनते ही पंजाब किंग्स टीम अपने पहली आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमा सकते हैं. पंजाब ने मयंक अग्रवाल के अलावा अर्शदीप सिंह को भी रिटेन किया है. मयंक अग्रवाल ने आईपीएल में 100 से मैच खेलते हुए 2131 रन बनाए हैं.



Source link

You Missed

TMC MP Kalyan Banerjee loses Rs 56 lakh in online bank fraud, cybercrime probe underway
Top StoriesNov 7, 2025

टीएमसी सांसद काल्यान बैनर्जी को ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी में 56 लाख रुपये का नुकसान, साइबर अपराध जांच जारी

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता और सेरामपुर से सांसद काल्यान बनर्जी के खिलाफ एक ऑनलाइन बैंकिंग…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

मथुरा के मतदाता ने राहुल गांधी के ‘फर्जी वोट’ दावे को बताया झूठ, प्रह्लाद बोले- ‘मैं हरियाणा का वोटर नहीं, मेरा वोट सिर्फ यूपी में’

मथुरा: राहुल गांधी के फर्जी वोट दावे को प्रह्लाद ने बताया झूठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल…

Scroll to Top