IPL 2025, GT vs MI: गुजरात टाइटंस (GT) ने शनिवार को खेले गए आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 36 रन से हरा दिया. IPL 2025 सीजन में यह मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार रही. इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि कमेंट्री बॉक्स में मौजूद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर आगबबूला हो गए. गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ शनिवार को खेले गए आईपीएल मैच के दौरान मुंबई इंडियंस (MI) की फील्डिंग में बहुत बड़ी चूक देखने को मिली है. मैदान पर हुए इस ब्लंडर ने सुनील गावस्कर को भी गुस्सा दिला दिया.
कमेंट्री के दौरान भड़के सुनील गावस्कर
दरअसल, यह घटना गुजरात टाइटंस की पारी के दौरान छठे ओवर की है, जब उसके कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन बल्लेबाजी कर रहे थे. मुंबई इंडियंस की टीम ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर ओवरथ्रो के 5 रन दे दिए, जिसके बाद सुनील गावस्कर खुद को आलोचना करने से नहीं रोक पाए. हुआ यूं कि मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने साई सुदर्शन को इस ओवर की पांचवीं गेंद शॉर्ट डाली, जिस पर बल्लेबाज ने डीप स्क्वायर की ओर शॉट खेल दिया. इस गेंद पर आराम से एक रन लिया जा सकता था.
मैच में हुआ बड़ा ब्लंडर
हालांकि साई सुदर्शन इस एक रन को लेने के दौरान लापरवाही के साथ धीरे-धीरे दौड़ने लगे. ऐसे में मुंबई इंडियंस के फील्डर नमन धीर ने रन-आउट का अवसर बनाने के इरादे से नॉन-स्ट्राइकर छोर पर थ्रो मारा, लेकिन गेंद स्टंप से चूक गई और मुंबई इंडियंस का कोई भी अन्य फील्डर उस गेंद को पकड़ने के लिए बैकअप में मौजूद नहीं था. इस गलती की वजह से गेंद बाउंड्री की ओर चली गई. जिस गेंद पर सिर्फ एक रन मिलना चाहिए था, वहां गुजरात टाइटंस को 5 रन मुफ्त में मिल गए. सुनील गावस्कर, जो उस समय ऑन-एयर थे, वह भी आलोचना करने से पीछे नहीं हटे.
‘ये बहुत ही खराब क्रिकेट..’
सुनील गावस्कर ने इसे बहुत ही खराब क्रिकेट कहा है. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर साई सुदर्शन की सुस्त दौड़ और ओवरथ्रो की घटना से बहुत नाराज थे. सुनील गावस्कर ने कहा, ‘यह बिल्कुल खराब क्रिकेट है. दीपक चाहर के नाखुश होने पर कोई हैरानी नहीं है, यह (पांच रन) उनके खाते में जुड़ गए.’ सुनील गावस्कर खराब खेल के कारण खिलाड़ियों की खिंचाई करने से नहीं चूकते हैं. कुछ महीनों पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्होंने ऋषभ पंत को कमेंट्री के दौरान बुरी तरह लताड़ा था. ऋषभ पंत के खराब शॉट के बाद सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान ‘स्टुपिड-स्टुपिड-स्टुपिड’ कहकर अपना गुस्सा निकाला था.
Congress slams Centre over MGNREGA renaming; calls move attempt to ‘erase’ Gandhi’s legacy
NEW DELHI: The Congress on Saturday criticised the Union government over the Cabinet’s approval of a Bill to…

