Uttar Pradesh

ये बच्चा अच्छा है…निरीक्षण करने गए डीएम ने बच्चों का पढ़ाया साइंस, खट्टे-मीठे अंदाज से जीता बच्चों का दिल

Last Updated:December 19, 2025, 09:57 ISTकक्षा में पढ़ाई के दौरान जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बच्चों से पानी के फार्मूला में एच (H) का मतलब पूछा. जिसमें, बच्चों ने एक के बाद एक करके जवाब दिया, इसके साथ ही जिलाधिकारी ने एक उत्साहित बच्चे को देखकर कहा कि यह बच्चा बहुत ही अच्छा है. मिर्जापुर: डीएम साहब की क्लास अक्सर अधिकारियों के साथ चलती है, जिसमें वो अलग-अलग विभाग के कर्मियों के साथ दिखाई देते हैं, उसमें सवाल और जवाब होता है. जवाब न मिलने पर उन्हें ठंडे या कड़क मिजाज में समझाते हैं. हालांकि, इस बार यह क्लास डीएम साहब की अधिकारियों के साथ नहीं है. यह क्लास डीएम साहब और स्कूली बच्चों के बीच का है.

डीएम साहब एक स्कूल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हुए थे. इस दौरान बच्चों को देखकर खुद को अध्यापक बनने से नहीं रोक सके. उन्होंने न सिर्फ बच्चों को पढ़ाया बल्कि खट्टे-मीठे अंदाज में उन्हें चीजों को समझाया भी. सवाल भी पूछा और बच्चों को स्वेटर व जैकेट भी वितरित किए.

बच्चों का पढ़ाया साइंस

एसाआईआर (SIR) प्रक्रिया को लेकर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार पं. मदन मोहन मालवीय विद्यालय का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हुए थे. निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएम ने न सिर्फ एसआईआर की प्रगति जानी, बल्कि पठन-पाठन को जानने के लिए कक्षा में पहुंच गए. इस दौरान अध्यापक, विज्ञान की पढ़ाई करा रहे थे. बच्चों को लग्न के साथ पढ़ते हुए देखकर जिलाधिकारी भी तुरंत अध्यापक की भूमिका में आग गए. हाथों में चाक लिया और ब्लैकबोर्ड पर बच्चों को पढ़ने लगे. एक के बाद एक सवाल उन्होंने बच्चों से पूछा. बच्चों का जवाब आने पर गलत होने पर उन्हें बारीकी से समझाया भी. प्रकाश संश्लेषण के साथ ही केमेस्ट्री के अलग-अलग द्रवों के बारे में भी समझाया.

बच्चा बहुत अच्छा है

कक्षा में पढ़ाई के दौरान जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बच्चों से पानी के फार्मूला में एच (H) का मतलब पूछा. जिसमें, बच्चों ने एक के बाद एक करके जवाब दिया, इसके साथ ही जिलाधिकारी ने एक उत्साहित बच्चे को देखकर कहा कि यह बच्चा बहुत ही अच्छा है. जिलाधिकारी के स्कूल में पढ़ाने का वीडियो सामने आने के बाद अब इसकी खूब तारीफ भी की जा रही है.

वीडियो हुआ वायरल

लोगों का कहना है कि अक्सर अधिकारियों को हम सख्त मिजाज में देखते हैं. स्कूल में निरीक्षण तो करते हैं, लेकिन पढ़ाते नहीं हैं. ऐसा पहली बार देख रहे हैं कि जिलाधिकारी न सिर्फ बच्चों को पढ़ा रहे हैं, बल्कि अच्छे से चीजों को समझा भी रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब वायरल है.About the AuthorVivek Kumarविवेक कुमार एक सीनियर जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें मीडिया में 10 साल का अनुभव है. वर्तमान में न्यूज 18 हिंदी के साथ जुड़े हैं और हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की लोकल खबरों पर नजर रहती है. इसके अलावा इन्हें देश-…और पढ़ेंLocation :Mirzapur-cum-Vindhyachal,Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :December 19, 2025, 09:53 ISThomeuttar-pradeshमिर्जापुर में डीएम बने शिक्षक, खट्टे-मीठे अंदाज ने बच्चों का जीता दिल

Source link

You Missed

Winter Session Day 15 LIVE
Top StoriesDec 19, 2025

Winter Session Day 15 LIVE

After weeks of debate on key issues, the Winter Session has entered the last day.Despite protest and sloganeering…

Scroll to Top