Uttar Pradesh

ये बाप नहीं राक्षस है! पत्‍नी ने तीसरी बेटी को जन्‍म दिया तो…



सय्यद कयम रजा/ पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक पिता ने अपनी बेटी को सिर्फ इसलिए मार दिया कि वह उसकी तीसरी बेटी थी. फिलहाल मामले को लेकर थाने में तहरीर दी गई है. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.यह मामला पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खानकाह का है. खानकाह की रहने वाली नसरीन ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बेटी शब्बो की शादी कुछ साल पहले पूरनपुर के ही रहने वाले फरमान नाम के व्यक्ति के साथ हुई थी. फरमान से उसकी दो बेटियां भी पैदा हुईं थीं. इसके बाद शब्बो फिर से गर्भवती हुई. वहीं, तीसरी बार भी बेटी पैदा हुई तो फरमान शब्बो के साथ मारपीट करने लगा. यही नहीं, एक दिन उसने अपनी तीसरी बेटी को पटक कर मार दिया है.फरमान दे रहा धमकी, पुलिस जांच में जुटीनसरीन के मुताबिक, फरमान अब धमकी दे रहा है कि थाने पर अगर कोई तहरीर देने गया तो उसके साथ भी यही बर्ताव किया जाएगा. वहीं, पूरे मामले की जानकारी होने पर पूरनपुर कोतवाली पुलिस ने तहरीर ले ली है. इसके साथ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है..FIRST PUBLISHED : June 01, 2023, 13:11 IST



Source link

You Missed

SC directs former Telangana SIB chief to surrender by 11 am on Friday
Top StoriesDec 11, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक तेलंगाना एसआईबी के पूर्व प्रमुख को आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को टेलंगाना विशेष जासूसी ब्यूरो (एसआईबी) के पूर्व प्रमुख टी प्रभाकर राव…

बथुआ का साग
Uttar PradeshDec 11, 2025

खून की कमी, जोड़ों के दर्द सहित सर्दी के मौसम में दर्जनो बीमारियों में फायदेमंद है बथुआ, बनती है खाने की ये शानदार डिश।

सर्दियों के मौसम में शरीर को मजबूत बनाने के लिए कई तरह के खाद्य पदार्थों का सेवन किया…

Scroll to Top