Uttar Pradesh

ये अस्पताल नहीं… ‘बीयर बार’ निकला, CMO ने खोला फ्रिज, देखते ही हो गए बेहोश!

बुलंदशहरः यूपी के बुलंदशहर से अजीब घटना सामने आयी है. आमतौर पर अस्पतालों में दवाऐं मिलती हैं. दवा की बोतलें और इंजेक्शन मिलते हैं. फ्रिजर में भी दवाएं ही रखी जाती हैं, लेकिन बुलंदशहर का एक अस्पताल तो बीयर ठंडी करने का अड्डा बन गया. जब सीएमओ साहब ने निरीक्षण के लिए फ्रिज खोला, तो भीतर बीयर की कैन, पानी और सोडा की बोतलें मिलीं. इससे पूरे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

बुलंदशहर के खुर्जा इलाके के धरपा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से हैरान करने वाली खबर है. यहां दवाएं रखने वाले फ्रीजर में बीयर के कैन और पानी की बोतल की तस्वीरें सामने आयी. इसे देखते ही सीएमओ ने तत्कार आदेश देकर एक कर्मचारी को निलम्बित कर दिया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनय कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि पिछले सोमवार को धरपा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के वैक्सीन फ्रीजर में बीयर की कैन और पानी की बोतलें मिली थीं.

यह भी पढ़ेंः मानसून ने बदल दी अपनी चाल, बारिश बनने वाली है काल? आने वाला है तूफान

डॉ. विनय सिंह ने बताया कि नियमत: फ्रीजर में वैक्सीन के अलावा और कोई चीज नहीं रखी जाती. ऐसे में फ्रीजर में बीयर की कैन और पानी की बोतलें मिलना गम्भीर मामला है. लापरवाही और काम अनियमितता के चलते एक कर्मचारी को सस्पेंड किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद जिला टीकाकरण अधिकारी की रिपोर्ट पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रतिरक्षण अधिकारी हरि प्रसाद को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया. इसके बाद आदेश जारी कर उसे निलंबित कर दिया गया है. सिंह ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि फ्रीजर में बीयर की कैन और पानी की बोतल किसने रखी थीं.

घटना सामने आने के बाद से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच हुआ है. चारों तरफ इसी खबर का चर्चा है. अब यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कर्मचारियों ने अस्पताल के फ्रीजर को ही शराब रखने का अड्डा बना लिया और रात के अंधेरे में अस्पताल में ही शराबखोरी करते थे. हालांकि मामले की जांच की जा रही है. अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि फ्रीजर में बीयर की कैन किसने रखी.
Tags: Bulandshahr news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 18:28 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top