आदित्य कृष्ण/अमेठी. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार तरह-तरह के कदम उठाती है. ऐसे में उद्यान विभाग की तरफ से सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, उद्यान विभाग अब सब्जी की खेती करने वाले किसानों को इनाम देगा और यदि उनकी खेती बेहतर हुई तो उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा साथ ही उन्हें आगे भी विभाग की तरफ से प्रोत्साहन दिया जाएगा. सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए उद्यान विभाग की तरफ से प्रति हेक्टेयर किसानों को 20 हजार रुपए दिए जाएंगे.उद्यान विभाग की तरफ से खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिए और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए टमाटर, फूल गोभी, पत्ता गोभी, कद्दू, शिमला मिर्च की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसी में से पात्र किसानों का चयन कर विभाग की तरफ से उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. निदेशालय की ओर से निर्देश पर इसके लिए किसानों को विभाग पहुंचकर आवेदन करना होगा.ये हैं आवेदन की प्रक्रियाकिसानों की आय दुगनी करने के लिए विभाग की तरफ से की गई इस पहल में आवेदन करने वाले किसानों को खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड के साथ किसान पंजीकरण संख्या अपलोड करनी होगी. आवेदन पत्रों की जांच के बाद प्रोत्साहन राशि किसान के खाते में भेजी जाएगी. प्रभारी अधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि सरकार किसानों की आय दुगनी करने का प्रयास कर रहीं हैं. इस पहल से किसानों को काफी फायदा होगा और उनकी आय भी बढ़ेगी. मेरी सभी किसानों से अपील है की वे जल्द से जल्द अपना आवेदन प्रस्तुत करके शत प्रतिशत योजना का लाभ उठाएं..FIRST PUBLISHED : August 20, 2023, 21:14 IST
Source link
EAM Jaishankar in cyclone-hit Sri Lanka, India commits 450 million dollar reconstruction package
NEW DELHI: India has pledged a $450 million reconstruction and recovery package to Sri Lanka following the devastation…

