इलाहाबाद. देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन की वजह से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों के रूटों में बदलाव किया गया है और कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. रेलवे के इस बदलाव से यात्रियों को परेशानी ना हो इसको लेकर रेलवे खास इंतजाम करने का दावा भी कर रहा है. नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक जी 20 जैसे महाआयोजन के लिए ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है लेकिन इससे यात्रियों को कम से कम परेशानी हो इसके लिए जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं.

सीपीआरओ के मुताबिक उत्तर-मध्य रेलवे की दो जोड़ी ट्रेनें यानी चार रेगुलर मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को 09 और 10 सितंबर को रद्द करना पड़ा है, जिसमें निजामुद्दीन से झांसी जाने वाली ताज एक्सप्रेस ट्रेन 9 और 10 सितंबर को कैंसिल रहेगी जबकि कानपुर सेंट्रल से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली सप्ताहिक ट्रेन 10 सितंबर को कैंसिल रहेगी. इसके अलावा आठ रेगुलर मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का टर्मिनल चेंज किया गया है जो ट्रेनें नई दिल्ली तक जाती थी वो ट्रेनें निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन या फिर आनंद विहार टर्मिनल तक ही जाएंगी.

इन्हीं स्टेशनों से बाद में यह ट्रेनें ओरिजिनेट भी की जाएंगी. इसके अलावा कुछ लोकल ट्रेनों का भी निरस्तीकरण किया गया है जिसमें दनकौर शकूर बस्ती स्पेशल, नई दिल्ली पलवल स्पेशल, कोसीकला नई दिल्ली स्पेशल और शकूर बस्ती दनकौर स्पेशल ट्रेनें 09, 10 और 11 सितंबर को निरस्त रहेंगी. इसके अलावा कुछ लोकल और मेमू ट्रेनों के टर्मिनल में भी बदलाव किए गए हैं. यह ट्रेनें भी बदले हुए रूट से संचालित की जाएगी.

सीपीआरओ के मुताबिक नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें दूसरे स्टेशनों से ओरिजिनेट और टर्मिनेट होंगी. सीपीआरओ के मुताबिक इस पूरी प्रक्रिया में इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि आम यात्रियों को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े. इसके लिए यात्रियों को संचार माध्यमों के जरिए जागरूक भी किया जा रहा है.

.Tags: G-20, G-20 Summit, Indian Railway news, IrctcFIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 23:16 IST



Source link