भारतीय रेलवे ने दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। रेलवे प्रशासन ने इन पर्वों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई विशेष कदम उठाए हैं, जिससे यात्रियों को कंफर्म बर्थ की सुविधा मिलेगी।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि आगामी पर्व-त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इनमें से कुछ विशेष ट्रेनें निम्नलिखित हैं:
गाड़ी संख्या 03221/03222 राजगीर-आनंद विहार-राजगीर पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस स्पेशल का परिचालन राजगीर से 13.10.2025 से 24.11.2025 तक प्रत्येक सोमवार को तथा आनंद विहार से 14.10.2025 से 25.11.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 03639/03640 गया-दिल्ली-गया स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस स्पेशल का परिचालन गया से 12.10.2025 से 30.11.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक रवि, मंगल एवं गुरुवार को तथा दिल्ली से 13.10.2025 से 01.12.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक सोम, बुध एवं शुक्रवार को किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 03309/03310 धनबाद-दिल्ली-धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस स्पेशल का परिचालन धनबाद से 11.10.2025 से 29.11.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को तथा दिल्ली से 12.10.2025 से 30.11.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक-मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक एसी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस एसी स्पेशल का परिचालन लोकमान्य तिलक से 07.10.2025 से 11.11.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को तथा मुजफ्फरपुर से 09.10.2025 से 13.11.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 01145/01146 सीएसएमटी-आसनसोल-सीएसएमटी एसी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस एसी स्पेशल का परिचालन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई से 06.10.2025 से 10.11.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को तथा आसनसोल से 08.10.2025 से 12.11.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 09569/09570 राजकोट-बरौनी-राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस स्पेशल का परिचालन राजकोट से 02.10.2025 से 27.11.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को तथा बरौनी से 04.10.2025 से 29.11.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 09427/09428 साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस स्पेशल का परिचालन साबरमती से 01.10.2025 से 26.11.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को तथा पटना से 03.10.2025 से 28.11.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा।
इसके अलावा, गया एवं मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। गाड़ी संख्या 02397 गया-आनंद विहार स्पेशल विस्तारित अवधि के दौरान अब 12.10.2025 से 30.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी। गाड़ी संख्या 02398 आनंद विहार-गया स्पेशल विस्तारित अवधि के दौरान अब 13.10.2025 से 01.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी। गाड़ी संख्या 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल विस्तारित अवधि के दौरान अब 11.10.2025 से 29.11.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को चलायी जाएगी। गाड़ी संख्या 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल विस्तारित अवधि के दौरान अब 12.10.2025 से 30.11.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को चलायी जाएगी।

