Uttar Pradesh

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें: बारिश ने 36 ट्रेनों की रफ्तार पर लगा दी ब्रेक, 16 रद्द, जानें डिटेल्स



कानपुर. बुधवार रात और गुरुवार के दिन वर्षा के कारण कानपुर सेंट्रल स्टेशन में ट्रक पर जलभराव से 36 से अधिक ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है. रेलवे ने सेंट्रल स्टेशन कैंट साइड पंप चला कर तेजी से पानी निकाला जिससे रेलवे सिग्नल कम प्रभावित हुए धीरे-धीरे कर ट्रेनें  गुजारी गईं. ट्रेनों के देरी से आने और 16 विशेष ट्रेनों को निरस्त होने से यात्री स्टेशन पर परेशान दिखे.

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बारिश के दौरान ट्रैक पर जलभराव के कारण पिछले महीने 10 दिन में दो बार सिग्नल फेल हुए थे. इसके बाद जिलाधिकारी विशाल जी ने मामले का संज्ञान लेकर नगर आयुक्त से बात की तो नगर निगम वाले अधिकारियों ने मिलकर झकरकटी के पास धसके सीवर लाइन को 2 करोड़ रुपए बनाने का प्रस्ताव तैयार किया. बुधवार और गुरुवार को फिर रुक-रूक कर हो रही बारिश से प्लेटफार्म संख्या 4: 5,6 ,7 ,8 ,9, 10 के साथ ही 1 से 3 तक पानी ट्रैक पर भर गया.

लगातार चलाने से सिग्नल पूरी तरह प्रभावित नहीं हो पाए. उधर विशेष ट्रेन ने निरस्त होने से अहमदाबाद पटना मुंबई बिहार गुजरात जाने वाले यात्रियों को समस्या हुई. 4 हजार से अधिक यात्रियों ने अपने टिकट निरस्त कराए. सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह ने बताया कि ट्रैक पर जलभराव को लेकर पहले से सजगता बरती गई. डिप्टी सीएस आशुतोष सिंह ने बताया कि लगातार पंप चलाने से सिग्नल प्रभावित नहीं हुए. जलभराव के कारण ट्रेनों को धीमी गति से निकाला गया इससे कुछ ट्रेनें ही लेट हुईं.

जो ट्रेनें लेट हुई उनमें भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, काशी महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कानपुर सेंट्रल शताब्दी एक्सप्रेस, गांधीग्राम एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, सियालदह राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं.
.Tags: Indian Railway news, IrctcFIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 20:29 IST



Source link

You Missed

SC asks Centre to mull stringent law to deal with derogatory remarks against disabled persons
JNU से करना चाहते हैं PHD? तो ये है गोल्‍डन चांस, बन सकते हैं प्रोफेसर
Uttar PradeshNov 27, 2025

कानपुर समाचार: सभी मुर्गों का पिता । काला कदकनाथ! प्रोटीन में समृद्ध, सीएसए कानपुर ने अब एक विशेष प्रजाति विकसित की है : उत्तर प्रदेश समाचार

कानपुर : उत्तर प्रदेश में कड़कनाथ मुर्गा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि…

Scroll to Top