Yashasvi Jaiswal Test Runs: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 22 साल के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अलग ही बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह इंग्लैंड की उन्हीं के बैजबॉल अंदाज में कुटाई कर रहे हैं. राजकोट में हुए तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने दिग्गज जेम्स एंडरसन से लेकर स्पिन गेंदबाजों तक की जमकर धुनाई की और दोहरा शतक जड़ दिया. वह 214 रन बनाकर नाबाद रहे. रांची में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में भी यशस्वी ऐसी ही बल्लेबाजी दिखाते हैं तो अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं. 
ये बड़ा रिकॉर्ड नाम कर सकते हैं जायसवालदरअसल, यशसवी ने अब तक खेले 7 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 861 रन बनाए हैं. वह 1000 रन के आंकड़े को छूने से 139 रन दूर हैं. अगर वह चौथे टेस्ट मैच में इतने रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो भारत के लिए सबसे तेज 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस मामले में वह पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली को पीछे छोड़ देंगे. कांबली ने 12वां टेस्ट मैच खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी और वह अभी तक भारत के सबसे तेज 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं. हालांकि, यशस्वी को  अगर पारियों के हिसाब से सबसे तेज 1000 रन पूरे करने हैं तो उन्हें पहली पारी में ही 139 रन पूरे करने होंगे. इसके बाद वह संयुक्त रूप से कांबली के साथ भारत के लिए सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. 14वीं टेस्ट पारी में कांबली ने यह बड़ा मुकाम हासिल किया था.
आग उगल रहे हैं यशसवी
यशस्वी जायसवाल से बल्ले से मौजूदा टेस्ट सीरीज में रन नहीं मानो आग निकल रही हो. वह 3 मैचों की 6 पारियों में अब तक 100 से ऊपर की औसत और 80 से ऊपर की स्ट्राइक रेट के साथ 545 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से इस दौरान दो दोहरे शतक और एक अर्धशतक भी निकला है. वह अब तक सीरीज में 50 चौके और 22 छक्के जड़ चुके हैं. राजकोट में नाबाद 214 रन उनका सीरीज में और ओवरऑल टेस्ट करियर में अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है. वह मौजूदा सीरीज में 500+ रनो का आंकड़ा छूने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.
सीरीज में 2-1 से आगे भारत
सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम 2-1 से आगे है. पहले टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन भारत ने दूसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी करते हुए मेहमान टीम को 100 से ज्यादा रनों से हराकर सीरीज बराबर की. इसके बाद राजकोट में हुए तीसरे टेस्ट मैच में तो भारत के प्लेयर्स ने इंग्लैंड को बुरी तरह धो डाला. इस मैच में भारत ने अपनी टेस्ट इतिहास सबसे  बड़ी जीत दर्ज की और इंग्लैंड को 434 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. चौथा मैच रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा.



Source link