Yashasvi Jaiswal Batting Video: आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत से पहले ‘JASBALL’ मोड ऑन हो गया है. जी हां, टीम इंडिया कस युवा विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने नेट्स में बल्लेबाजी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इंग्लैंड के गेंदबाजों को टेस्ट सीरीज में बुरी तरह धोने के बाद यशस्वी जायसवाल ने अब आईपीएल 2024 के लिए कमर कस ली है. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले इस विस्फोटक बल्लेबाज ने नेट्स में अपनी खूंखार बल्लेबाजी का ट्रेलर दिखा दिया. राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनका एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह बड़े-बड़े शॉट्स लगा रहे हैं.
नेट्स में दिखा खूंखार बैटिंग का ट्रेलर
यशस्वी जायसवाल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे यह घातक बल्लेबाज ताबड़तोड़ शॉट्स लगाता हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो में वह ड्राइव, रिवर्स स्वीप से लेकर गेंदबाज के सिर के ऊपर से बड़े-बड़े छक्के लगाते दिख रहे हैं. बता दें कि यशस्वी जायसवाल इस समय घातक फॉर्म में हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में उन्होंने अंग्रेजी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 19, 2024
इंग्लैंड सीरीज में मचाया था तहलका
इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने गजब की बल्लेबाजी की थी. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी नहीं छोड़ा. एक-एक करके हर इंग्लिश गेंदबाज की धुनाई की. वह सीरीज में 712 रन बनाने में सफल रहे. इसमें दो डबल सेंचुरी भी शामिल रहीं. अब यशस्वी जायसवाल आईपीएल में भी गदर मचाने को तैयार हैं. उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी और एक शतक भी जमाया था. इस शानदार प्रदर्शन के बाद ही उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला.
Survivor to move SC seeking justice after HC suspends convict Sengar’s jail term
NEW DELHI: A day after the Delhi High Court suspended the life sentence awarded by a trial court…

