Sports

yashasvi jaiswal first batsman to score double century and century in irani cup match | Team India: टीम इंडिया में मौके को तरस रहे इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, पहली बार देखने को मिला ये कारनामा



Indian Cricket Team: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. वहीं, भारतीय घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी चैंपियंस मध्य प्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम के बीच ईरानी ट्रॉफी खेली जा रही है. इस ट्रॉफी में एक युवा भारतीय खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस खिलाड़ी ने ईरानी ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार एक बड़ा कारनामा किया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
मौके को तरस रहे इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास
ईरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम की टीम से खेल रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अभी बल्लेबाजी से भारतीय क्रिकेट में तहलका मचा दिया है. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने ईरानी कप की पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था. इस पारी में उन्होंने 259 गेंदों पर 213 रन बनाए थे. अब यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दूसरी पारी में भी शतक ठोक दिया है. 
ईरानी कप में पहली बार हुआ ऐसा 
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ईरानी कप की पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले शिखर धवन और हनुमा विहारी ने दोनों पारियों में शतक लगाया था. लेकिन कोई दोहरा शतक और शतक नहीं लगा पाया था. वहीं, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) एक ईरानी कप मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. 
घरेलू क्रिकेट में शानदार आंकड़े 
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14 मैच खेले हैं और कुल 1488 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 265 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली. यशस्वी ने सात शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं. खास बात है कि उनका औसत 70 से भी ज्यादा का है. वहीं लिस्ट ए के 32 मैचों में उन्होंने 1511 रन बनाए हैं. 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Stefanik urges Bondi to investigate MSF over alleged Hamas propaganda ties
WorldnewsSep 18, 2025

स्टेफ़निक ने बोंडी से मानवता के लिए सामूहिक कार्रवाई को जांच करने का आग्रह किया है, जिसका आरोप है कि वह हामास प्रचार संबंधों से जुड़ा हुआ है।

नई दिल्ली, 18 सितंबर। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफानिक ने डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (डब्ल्यूडब्ल्यूबी) के खिलाफ एक जांच…

Assam’s BTR launches ‘One-Student-One-File’ mission to track holistic student development
Top StoriesSep 18, 2025

असम की बीटीआर ने ‘एक-विद्यार्थी-एक-फाइल’ mission की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास को ट्रैक करना है।

गुवाहाटी: असम के बोडोलैंड टेरिटोरियल क्षेत्र (बीटीआर) सरकार ने छात्रों की “इतिहास” बनाने के लिए काम शुरू कर…

Scroll to Top