Sports

Yashasvi Jaiswal father emotional interview after his son century in debut test match ind vs wi kanwar yatra | Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा डेब्यू मैच में शतक तो पिता ने मांगी मन्नत, कांवड़ यात्रा पर निकले



Yashasvi Jaiswal Father, IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच (IND vs WI 1st Test) डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है. इस मैच में दोनों ओपनर्स कप्तान रोहित शर्म और युवा यशस्वी जायसवाल शतक ठोके. यशस्वी ने इसी मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया है. इस बीच उनके पिता कांवड़ यात्रा पर निकले हैं.
भारत का पलड़ा भारीडोमिनिका में जारी इस टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल और रोहित के शतकों की बदौलत भारत ने दूसरे दिन तक अपनी पहली पारी में 2 विकेट खोकर 312 रन बना लिए. वेस्टइंडीज की शुरुआती पारी महज 150 रन पर सिमट गई थी. भारत के पास अभी 162 रनों की बढ़त हो गई है. रोहित 103 रन बनाकर आउट हुए जबकि यशस्वी दूसरे दिन तक 350 गेंदों का सामना करने के बाद 143 रन बना चुके थे. उन्होंने अभी तक 14 चौके लगाए हैं. स्टंप्स के समय उनके साथ विराट कोहली 36 रन बनाकर क्रीज पर थे.
पिता ने मांगी मन्नत
यशस्वी जायसवाल पर करोड़ों क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हैं. देखना दिलचस्प होगा कि वह अपनी पारी को कहां तक ले जाते हैं. इस बीच उनके पिता भूपेंद्र जायसवाल का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. इसमें वह अपने बेटे के दोहरे शतक तक पहुंचने की इच्छा जता रहे हैं. इसी मन्नत के लिए वह कांवड़ यात्रा पर भी हैं. यशस्वी के पिता ने कहा कि पूरे परिवार में इस बात की खुशी है. इतना ही नहीं, पूरा भदोही जिला खुश है. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि बेटा दोहरा शतक जड़े और पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करे. मैं बाबा धाम में यही मन्नत मांगूंगा की बेटे का दोहरा शतक पूरा हो. उसकी मेहनत सफल हो.’
मुंबई में बेचे गोल-गप्पे
यशस्वी जायसवाल का यहां तक पहुंचने का सफर संघर्षों से भरा रहा है. वह उम्र में ही मुंबई आ गए थे. उन्होंने क्रिकेट खेलने के लिए इस शहर में काफी संघर्ष किया. यहां तक कि गोल गप्पे तक बेचे. इसके अलवा जब उन्हें एक घर से निकाल दिया गया तो टेंट तक में रहने को मजबूर हुए. रात में उन्हें खुद खाना बनाकर पेट भरना पड़ता था. बाद में उनकी मेहनत रंग लाई. यशस्वी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम को चैंपियन बनाया. आईपीएल में बल्ले का कमाल दिखाया और सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा. 



Source link

You Missed

Indian Navy to buy Underwater
Remotely Operated Vehicles from Odisha-based startup
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय नौसेना ओडिशा स्थित एक स्टार्टअप से अंडरवाटर रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल्स खरीदेगी

कोराटिया के अनुसार, इसके यूडब्ल्यूआरओवी पहले से ही सेल, इंडियन ऑयल, इंडियन रेलवे, और टाटा स्टील जैसे ग्राहकों…

Trump says US trying to get Bagram Airfield back from Taliban in Afghanistan
WorldnewsSep 18, 2025

ट्रंप कहते हैं कि अमेरिका अफगानिस्तान में बग्रम एयरफील्ड को तालिबान से वापस पाने की कोशिश कर रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार “बाग्रम एयरफील्ड” को वापस पाने की कोशिश…

Bihar Congress protests land allotment to Adani power plant in Bhagalpur
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार कांग्रेस ने भागलपुर में अदानी पावर प्लांट को जमीन आवंटन के विरोध में प्रदर्शन किया

कांग्रेस राज्य अध्यक्ष ने दावा किया कि किसानों को अपनी जमीन के लिए प्रस्तावित पावर प्लांट के लिए…

Scroll to Top