Sports

Yashasvi Jaiswal father crying when his son selected for Indian cricket team west indies test series | टीम इंडिया में सेलेक्ट हुआ बेटा तो रो पड़े यशस्वी के पिता, संघर्ष से भरी है जिंदगी



Yashasvi Jaiswal, India vs West Indies : युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका दिया गया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी की जिंदगी संघर्ष से भरी रही है. उन्होंने बताया कि जब टीम में सेलेक्ट होने की खबर उनके पिता को लगी तो वह रोने लगे थे. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रो पड़े यशस्वी के पितावेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले यशस्वी जयसवाल ने शनिवार को कहा कि सेलेक्शन की संभावना को लेकर उन्हें घबराहट और रोमांच दोनों का अहसास था. जायसवाल ने पीटीआई से कहा कि टेस्ट टीम में उनका नाम देखकर उनके पिता भावुक हो गए थे. उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता इस खबर को सुनकर रोने लगे थे.’ यूपी के भदोही से मुंबई आकर आजाद मैदान में एक तंबू में शुरुआती समय बिताने वाले जायसवाल ने कोच ज्वाला सिंह के मार्गदर्शन में अपने खेल में सुधार किया.
कोच ने की भरपूर मदद
यशस्वी की प्रतिभा को देखने वालों को यह पता था कि वह भारतीय टीम में जगह बनाएंगे. बस संदेह इस बात पर था कि वह टीम में कब शामिल होंगे लेकिन शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने जब टीम की घोषणा की तो इसका जवाब भी मिल गया. पिछले कुछ वर्षों से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी ने इस साल आईपीएल में भी लोहा मनवाया. उन्होंने कहा कि वह 1-2 दिन में वेस्टइंडीज दौरे की तैयारियों के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाएंगे.
अपने तरीके से खेलना चाहते हैं यशस्वी
यशस्वी जायसवाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भारतीय टीम के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे. उन्होंने कहा, ‘मुझे अच्छा महसूस हो रहा है. अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा. मैं उत्साहित हूं लेकिन मैं अपने तरीके से खेलना चाहता हूं.’ जायसवाल ने कहा कि टीम की घोषणा से पहले वह घबराये हुए थे. उन्होंने कहा, ‘मैं थोड़ा घबराया हुआ था, जब तक आपको पता नहीं चलता कि टीम में आपका नाम है तब तक थोड़ी बेचैनी सी होती है लेकिन यह अच्छा अहसास है.’
विराट-रोहित से काफी कुछ सीखा
जायसवाल ने कहा कि दौरे की तैयारियों के तहत उन्होंने रोहित, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के बातचीत की. उन्होंने कहा, ‘मेरी तैयारी अच्छी है और मैंने कई सीनियर खिलाड़ियों से बात की है. सबसे बातचीत में यही बात सामने आई कि चीजों को आसान रखा जाए. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है लेकिन जब आप मैदान में होते है चीजें आपको ही करनी होती है. इस बारे में मैं अभी कुछ नहीं बता सकता. हम जब वेस्टइंडीज दौरे पर जाएंगे, तभी इसके बारे में पता चलेगा. यह मैच की परिस्थितियों पर भी निर्भर करता है.’
राहुल द्रविड़ ने दी ये सलाह
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें मैच में उन्हीं चीजों पर फोकस करने को कहा है जो उनके लिए कारगर हों. जायसवाल ने कहा, ‘यह सिर्फ सही चीजों पर फोकस करने और जो मैं इतने समय से कर रहा हूं, उसे लगातार करते रहने के बारे में है. मुझे चीजों को आसान रखना है और अनुशासन बनाए रखना है.’ (PTI से इनपुट)



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top