Yashasvi Jaiswal: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 66वां मैच बेहद ही रोमांचक रहा. इस मैच में रन चेज करते हुए राजस्थान रॉयल्स के 21 साल के यशस्वी जायसवाल ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिसको 15 साल से कोई नहीं तोड़ पाया था. इस युवा खिलाड़ी ने चुटकियों में इस बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर करते हुए अपने नाम इस रिकॉर्ड को सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
यशस्वी ने तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्डमौजूदा आईपीएल सीजन में अपने बल्ले से आग उगल रहे यशस्वी ने इस मैच में 15 साल पुराना शॉन मार्श का रिकॉर्ड तोड़ दिया. दरअसल, शॉन मार्श ने 2008 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 616 रन बना दिए थे. वह अब तक किसी अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा बनाए गए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन अब यशस्वी जायसवाल पहले नंबर पर आ गए हैं. इन्होंने अब तक खेले 14 मैचों में 625 रन बना लिए हैं.
इस मैच में जड़ा अर्धशतक
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए यशस्वी ने 36 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 8 चौके शामिल रहे. इस सीजन में उनका यह पांचवां अर्धशतक है. इसके अलावा वह सीजन में शानदार शतक भी जड़ चुके हैं. वह ऑरेंज कैप की रेस में फाफ डु प्लेसी के बाद दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल 2023 में 48.07 की औसत और 163.61 की घातक स्ट्राइक रेट के साथ 625 रन बना लिए हैं.
मुंबई के खिलाफ ज्यादा धुआंधार शतक
घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले 21 साल के यशस्वी ने अपना शतक 53 गेंदों पर पूरा किया था. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह शतक लगाया. रिली मेरेडिथ के पारी के 18वें ओवर की चौथी और 5वीं गेंद पर लगातार चौके लगाकर निजी स्कोर 100 रन पहुंचाया. उन्होंने अगली गेंद पर भी चौका लगाया. इसके बाद भी जायसवाल नहीं रुके. उन्होंने जोफ्रा आर्चर के पारी के 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर छक्के भी जड़े. वह पारी के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए.

Rubio vows continued US-Israel partnership amid ongoing Gaza war fallout
NEWYou can now listen to Fox News articles! JERUSALEM: Secretary of State Marco Rubio insists the U.S. relationship…