Yashasvi Jaiswal bat is raining records in England equalled great record of Rahul Dravid Sehwag | यशस्वी के बल्ले से इंग्लैंड में बरस रहे रिकॉर्ड्स, कर ली द्रविड़-सहवाग के महाकीर्तिमान की बराबरी

admin

Yashasvi Jaiswal bat is raining records in England equalled great record of Rahul Dravid Sehwag | यशस्वी के बल्ले से इंग्लैंड में बरस रहे रिकॉर्ड्स, कर ली द्रविड़-सहवाग के महाकीर्तिमान की बराबरी



Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड में तमाम रिकॉर्ड्स नाम कर रहे हैं. लीड्स में हुए पहले टेस्ट में शतक जड़कर उन्होंने कई उपलब्धियां नाम कीं. एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में भी उनका रिकॉर्ड्स बनाने का सिलसिला जारी रहा. अब इस मैच की दूसरी पारी में भी उन्होंने कुछ रन जोड़ते ही राहुल द्रविड और वीरेंद्र सहवाग के एक महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. हालांकि, यशस्वी 28 रन की पारी खेलकर आउट हो गए.
यशस्वी ने महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी
यशस्वी जायसवाल एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में 28 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 6 चौके लगाए. इन रनों के दौरान ही यशस्वी ने टेस्ट में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए. इसके साथ ही यशस्वी पारियों के हिसाब से भारत के लिए सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी ने अपनी 40वीं टेस्ट पारी में यह उपलब्धि हासिल की. द्रविड़ और सहवाग ने भी इतनी पारियां खेलकर 2000 टेस्ट रन पूरे किए थे.
— BCCI (@BCCI) July 4, 2025
सबसे कम पारियों में 2000 टेस्ट रन (भारत के लिए)
40 – राहुल द्रविड़/ वीरेंद्र सहवाग/ यशस्वी जायसवाल43 – विजय हजारे/ गौतम गंभीर44 – सुनील गावस्कर/ सचिन तेंदुलकर45 – सौरव  गांगुली46 – चेतेश्वर पुजारा
भारत ने बनाई 244 रनों की बढ़त
तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं. इससे भारत की बढ़त 244 रनों की हो गई है. केएल राहुल (28*) और करुण नायर (7*) क्रीज पर हैं. इससे पहले मोहम्मद सिराज (6 विकेट) और आकाशदीप (4 विकेट) ने अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड को 407 रन पर समेट दिया. हैरी ब्रूक (158) और जेमी स्मिथ (178*) ने शानदार शतक ठोके. भारत ने शुभमन गिल के 269 रनों की पारी के दम पर 587 रन बनाए थे.



Source link