India vs Ireland 2nd T20: भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब मैदान में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. लेकिन टीम इंडिया का एक खिलाड़ी इस मैच में फ्लॉप रहा है. ये खिलाड़ी सीरीज के पहले मैच में भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा था. इस खिलाड़ी के पास सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करने का बड़ा मौका था.
इस खिलाड़ी ने तोड़ा कप्तान का भरोसाटीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad ) पर भरोसा दिखाया है. लेकिन यशस्वी जयसवाल इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इस सीरीज के पहले मैच में 23 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली थी. वहीं, दूसरे मैच में वह 11 गेंदों पर 18 रन ही बना सके. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को दोनों ही मैचों में अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे.
वेस्टइंडीज दौरे पर किया था डेब्यू
यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपना टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया जिसमें वह हिट साबित हुए थे. पिछले महीने अपने टेस्ट डेब्यू मैच में यशस्वी जायसवाल ने 177 रनों की यादगार पारी खेली और टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी और 141 रनों से जीत दिलाई. टी20 सीरीज के दूसरे मैच में जब टीम इंडिया करो या मरो के मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रही थी तो यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 84 रनों की पारी खेलकर भारत को अपने दम पर जीत दिलाई थी.
टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे
सीरीज के शुरुआती मैच में आयरलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 139 रन बनाए थे. भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन बनाए थे कि बारिश शुरू हो गई. इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम से पार स्कोर 6.5 ओवर में 2 विकेट पर 45 रन था और भारत इससे 2 रन आगे रहा. ऐसे में टीम इंडिया को विजेता घोषित कर दिया गया. भारतीय क्रिकेट टीम की नजर ये मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर रहने वाली है.
BJP emerges single largest party in Maharashtra local body polls as Mahayuti sweeps municipal councils
Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut attributed the victory of Mahayuti to “tampering” of EVMs. He said the…

