Sports

yashasvi jaiswal another big milestone in test cricket joined don bradman sunil gavaskar elite club | Yashasvi Jaiswal: रोहित-सहवाग भी नहीं बना पाए जो रिकॉर्ड, यशस्वी ने कर दिखाया; डॉन ब्रैडमैन के क्लब में एंट्री



Yashasvi Jaiswal: रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन भारत की बल्लेबाजी के दौरान युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. यशस्वी पिछले मैचों की तरह ही इस मैच में भी बल्लेबाजी करते नजर आए. हालांकि, एक और शतक की ओर बढ़ रहे सी धाकड़ बल्लेबाज के रास्ते में रोड़ा बनकर आए शोएब बशीर ने उन्हें 73 पर आउट कर दिया. भले ही यशसवी 73 रन पर आउट हुए लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने नाम डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर के क्लब में शामिल कर लिया.
सीरीज में पूरे किए 600 रन यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 600 रन पूरे किए. रांची टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान उन्होंने यह आंकड़ा छुआ. वह मौजूदा सीरीज में 600 रन तक पहुंचने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. सीरीज में अब तक खेले 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में जायसवाल ने 103 की औसत और 78.32 की स्ट्राइक रेट से 618 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और 2 अर्द्धशतक शामिल हैं.
एलीट क्लब में शामिल हुए यशस्वी
जायसवाल ने रांची टेस्ट मैच में खेली 73 रनों की पारी के साथ अपना नाम डॉन ब्रैडमैन और भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल कर लिया. दरअसल, 23 साल की उम्र से पहले किसी एक टेस्ट सीरीज में 600 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में जायसवाल का नाम दर्ज हो गया है. इस लिस्ट में इंटरनेशनल क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन, सर गारफील्ड सोबर्स, सुनील गावस्कर, ग्रीम स्मिथ, जॉर्ज हेडली और नील हार्वे जैसे धाकड़ बल्लेबाज शामिल हैं.
23 से कम उम्र में किसी एक टेस्ट सीरीज में 600+ रन बनाने वाले क्रिकेटर
डॉन ब्रैडमैन, 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ 974 रनगैरी सोबर्स, 1957-58 में पाकिस्तान के खिआफ 824 रनसुनील गावस्कर, 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रनग्रीम स्मिथ, 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 714 रनजॉर्ज हेडली, 1929-30 में इंग्लैंड के खिलाफ 703 रननील हार्वे, 1949-50 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 660 रनयशस्वी जायसवाल, मौजूदा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अब तक 618 रन बना चुके हैं
बने भारत के 5वें बल्लेबाज  
यशस्वी जायसवाल सीरीज में 600 रन पूरे करने के साथ ही भारत के 5वें बल्लेबाज बने हैं. वह सुनील गावस्कर (1971,1978), विराट कोहली (2014, 2016, 2017), दिलीप सरदेसाई (1971) और राहुल द्रविड़ (2002) के बाद किसी एक टेस्ट सीरीज में 600 या उससे अधिक रन बनाने वाले 5वें भारतीय बन गए हैं. जायसवाल के पास टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का भी मौका है. 1971 में गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 774 रन बनाए थे. जायसवाल, गावस्कर का यह 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 156 रन दूर हैं.



Source link

You Missed

Pregnant woman carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads in Gujarat dies
Top StoriesSep 16, 2025

गुजरात में सड़कों की कमी के कारण गर्भवती महिला को कपड़े के झोले में 5 किमी तक ले जाया गया, अस्पताल पहुंचने के बाद हुई मौत

अवाम का सच ने एक और दुखद घटना की रिपोर्ट की है, जो अकेली घटना नहीं है। लगभग…

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

Scroll to Top