Last Updated:July 08, 2025, 13:49 ISTYash Dayal Cricketer: भारतीय क्रिकेटर यश दयाल इनदिनों मुश्किलों में हैं. उन पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके बाद उन पर एफआईआर दर्ज हो गई है.आइए आपको बताते हैं कि यश दयाल ने कहां से की पढ़ाई और कैसे बने …और पढ़ेंIPL, Kendriya Vidyalaya, cricket news, RCB cricketer Yash Dayal: क्रिकेटर यश दयाल क्यों विवादों में हैं?हाइलाइट्सयश दयाल का जन्म प्रयागराज में हुआ.यश दयाल ने केंद्रीय विद्यालय से की पढ़ाई.8 साल की उम्र से खेलने लगे थे क्रिकेट.
Yash Dayal cricketer: भारतीय क्रिकेटर यश दयाल इन दिनों सुर्खियों में हैं. यश दयाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हैं, हाल ही में उन पर एक महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद से वह लगातार चर्चा में हैं. यश दयाल ने एक ऐसे उभरते क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत से सबका दिल जीता.यश दयाल अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं लेकिन यश दयाल का ये सफर इतना आसान नहीं था. उनका सफर इलाहाबाद की गलियों से शुरू हुआ.
Yash Dayal Cricketer Education: केंद्रीय विद्यालय से की पढ़ाई
यश दयाल का जन्म 13 दिसंबर 1997 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में हुआ. वह एक साधारण परिवार से हैं. उनके पिता चंद्रपाल दयाल खुद एक जोनल क्रिकेटर रह चुके हैं. अब वह भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) कार्यालय में काम करते हैं. यश ने बचपन में अपने पिता को क्रिकेट खेलते देखा और वही उनकी प्रेरणा बने. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट, इलाहाबाद से की. इसके बाद उन्होंने सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट उनका जुनून बन गया.
Yash Dayal Cricketer Story: 8 साल की उम्र में शुरू किया क्रिकेट
यश ने महज 8 साल की उम्र से प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.10 साल की उम्र में वे सीनियर डिवीजन के मैच खेलने लगे. 2011 में उन्होंने एसजीएफआई अंडर-16 टीम का प्रतिनिधित्व किया और बाद में उत्तर प्रदेश की अंडर-21 और अंडर-23 टीमों के लिए भी खेले. उनकी मेहनत रंग लाई और 21 सितंबर 2018 को उन्होंने विजय हजारे ट्रोफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपना लिस्ट-ए डेब्यू किया. इसके दो महीने बाद 1 नवंबर 2018 को उन्होंने रणजी ट्रोफी में गोवा के खिलाफ डेब्यू किया, जहां उन्होंने अपनी गेंदबाजी से लोगों का ध्यान खींचा.
Yash Dayal IPL Player: कैसे हुआ आईपीएल में सेलेक्शन
यश एक लेफ्ट-आर्म मीडियम-फास्ट बोलर हैं और राइट-हैंडेड बैटिंग करते हैं.उनकी ऊंचाई 5 फीट 10 इंच है और वे अपनी तेज गेंदबाजी से मशहूर हैं. 2022 में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा और इसी साल उन्होंने आईपीएल डेब्यू किया, हालांकि 2023 में उन्हें एक मुश्किल पल का सामना करना पड़ा, जब कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने उनकी गेंद पर 5 छक्के जड़ दिए. लेकिन यश ने हिम्मत नहीं हारी और 2024 में RCB ने उन्हें 5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया. इस सीजन में उन्होंने 15 विकेट लिए, जिसमें एमएस धोनी का विकेट भी शामिल है जो उनके करियर का बड़ा पल था.
निजी जिंदगी और कमाई
यश का जुनून क्रिकेट है और यही उनकी सबसे बड़ी हॉबी भी है. उनकी नेट वर्थ करीब 3.7 करोड़ रुपये है और 2023 में उनकी आईपीएल सैलरी 3.2 करोड़ रुपये थी. उनके पिता चंद्रपाल का सपना था कि उनका बेटा भारत के लिए खेले और यश धीरे-धीरे उस दिशा में बढ़ रहे हैं.अभी तक वे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं.
क्यों हैं अभी चर्चा में?
यश दयाल इन दिनों एक गंभीर कानूनी मामले की वजह से सुर्खियों में हैं.एक गाजियाबाद की महिला ने उन पर शादी का झूठा वादा करके 5 साल तक शारीरिक, मानसिक, और आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि यश ने उसे अपने परिवार से मिलवाया और बहू बनने का भरोसा दिलाया, लेकिन बाद में शादी से इनकार कर दिया. इस मामले में 21 जून 2025 को UP के CM पोर्टल पर शिकायत दर्ज हुई और 7 जुलाई 2025 को गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में धारा 69 (BNS) के तहत FIR दर्ज की गई. ये धारा झूठे वादे से शारीरिक संबंध बनाने के लिए है, जिसमें 10 साल तक की सजा हो सकती है. महिला ने चैट, फोटो, और वीडियो जैसे सबूत भी पेश किए हैं. पुलिस जांच कर रही है और यश का बयान भी रिकॉर्ड हो चुका है, लेकिन अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटरन्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ेंन्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ेंhomecareerकेंद्रीय विद्यालय से की पढ़ाई, 8 साल की उम्र से खेलने लगा क्रिकेट