Sports

Yash Dayal makes big statement on hardik pandya captaincy team india ipl 2022 | Team India: विराट-रोहित नहीं इसे बेस्ट कप्तान मानता है ये युवा तेज गेंदबाज, तारीफ में कही ये बड़ी बात



Yash Dayal: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों की बात की जाए तो एमएस धोनी और विराट कोहली का नाम सबसे पहले लिया जाता है. मौजूदा समय में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है, जिनके रिकॉर्ड काफी शानदार हैं. वही हाल ही में एक तेज गेंदबाज ने बड़ा बयान दिया है, इस खिलाड़ी ने अपना सबसे बेस्ट कप्तान बताया, जिसका नाम जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 
इस खिलाड़ी ने दिया ये बड़ा बयान
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के हिस्सा रहे युवा लेफ्ट आर्म पेसर यश दयाल (Yash Dayal) ने हाल ही में क्रिकइन्फो से बातचीत करते हुए अपने सबसे बेस्ट कप्तान का नाम बताया है. ये कप्तान और कोई नहीं बल्कि आईपीएल 2022 के चैंपियन कप्तान हार्दिक पांड्या हैं. हार्दिक पांड्या को आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का कप्तान बना गया है.
पांड्या की तारीफ में कही ये बड़ी बात
यश दयाल के मुताबिक हार्दिक पांड्या उनके सबसे बेस्ट कप्तान हैं. उन्होंने क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान कहा, ‘हार्दिक काफी शांत और कॉन्फिडेंट रहते हैं और उन्हें पता है कि क्या करना होता है. वो गेंदबाजों के कप्तान हैं. अगर आपको अपने ऊपर विश्वास है तो फिर वो आपको अपने फैसले खुद लेने देते हैं. ऐसा करके वह गेंदबाजों के कॉन्फिडेंस को बढ़ाते हैं. मैं कहूंगा कि मैंने जितने भी कप्तानों के नेतृत्व में अब तक खेला है, उनमें वह बेस्ट हैं.’
पहली बार IPL में खेलने का मिला मौका 
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के यश दयाल (Yash Dayal) ने अपनी गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. उन्होंने इस सीजन में खेले 9 मैचों में 9.25 की इकॉनमी से 9 विकेट हासिल किए थे. ये युवा खिलाड़ी टीम के लिए एक मैच विनर भी साबित हुआ था. आईपीएल में उन्हें गुजरात टीम ने तीन करोड़ 20 लाख के भारी भरकम पैकेज में अपने साथ जोड़ा था.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का कहर, 40 से अधिक शहरों में ऑरेंज अलर्ट, आने वाली है आफत

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है. गिरते तापमान और कोहरे का कहर 20…

Scroll to Top