Sports

Yannic Cariah and Floyd Reifer undergo surgery after training accidents | IND vs WI: विंडीज दौरे से पहले बुरी खबर, कोच और स्टार खिलाड़ी के लगी गंभीर चोट; कराई गई सर्जरी



India vs West Indies Series: टीम इंडिया 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज में दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2019 में सभी फॉर्मेट के मैचों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया था और हर फॉर्मेट में सीरीज जीती थी. इस दौरे से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. वेस्टइंडीज को एक-साथ दो बड़े झटके लगे हैं. विंडीज की टीम फिलहाल जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर (World Cup Qualifier 2023) मैच खेल रही है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
कोच और स्टार खिलाड़ी के लगी गंभीर चोटक्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर से पहले टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी यानिक कारिया (Yannic Cariah) के चेहरे पर चोट लगने के कारण नाक में फ्रैक्चर हो गया था. वहीं, असिस्टेंट कोच फ्लॉयड रीफर भी एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए. इन दोनों को अलग-अलग प्रैक्टिस सेशन में चोट लगी. अब चोट से उबरने के लिए इनकी सर्जरी की गई है.
 
— Windies Cricket (@windiescricket) June 23, 2023
वॉर्म-अप मैचों में किया था शानदार प्रदर्शन
कारिया ने सीडब्ल्यूसी क्वालीफायर वार्म-अप मैचों में मजबूत फॉर्म के संकेत दिए थे, स्कॉटलैंड के खिलाफ 4/46 विकेट लिए और फिर यूएई के खिलाफ चार विकेट लेकर उसका समर्थन किया. 30 वर्षीय यानिक कारिया (Yannic Cariah) ने पिछले साल अगस्त में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की शुरूआत करने के बाद से आठ वनडे मैच खेले हैं और कैरेबियन में शीर्ष स्तर पर खेलने का एक दशक से अधिक का अनुभव है. वह, सर्जरी के बाद भी  मेडिकल टीम की निगरानी में टीम के साथ बने रहेंगे. जहां तक उनके फिर से खेलने की बात है तो इस पर फैसला आने वाले दिनों में लिया जाएगा.
वेस्टइंडीज की टीम के लिए एक बड़ा झटका
यानिक कारिया (Yannic Cariah) निचले क्रम से महत्वपूर्ण रनों का योगदान देने में सक्षम है और उनका चोटिल होना वेस्टइंडीज के लिए एक महंगा नुकसान है. वेस्टइंडीज का लक्ष्य इस साल के अंत में भारत में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप में दो शेष स्थानों में से एक को सुरक्षित करना है. क्वालीफायर राउंड में वेस्टइंडीज ने अब तक खेले अपने सभी मैच जीते हैं. ऐसे में वह वनडे वर्ल्ड कप का टिकट कटाने की प्रबल दावेदार है. 



Source link

You Missed

PM Modi to launch ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan,’ Poshan Maah on September 17
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को ‘स्वस्थ नारी, शक्तिशाली परिवार अभियान’ और पोषण महीना शुरू करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (एसएनएसपीए) और आठवें…

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

Scroll to Top