Sports

‘या तो IPL खेल लो, या फिर T20 WC’, टीम इंडिया के बाहर होने पर आग-बबूला हुआ ये दिग्गज



नई दिल्ली: भारतीय फैंस का दिल टूट गया जब रविवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को एक अहम मैच में हराया. कीवियों की जीत के साथ ही विराट कोहली की टीम सेमीफाइनल की दौर से बाहर हो गई. 2012 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत ग्रुप राउंड से बाहर हो गया. पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने सोमवार को भारत के बाहर हो जाने के कई कारणों पर प्रकाश डाला. उन्होंने स्पष्ट बात कही कि, खिलाड़ियों को निर्णय लेने की आवश्यकता थी कि विश्व कप या इंडियन प्रीमियर लीग में कौन सबसे ज्यादा आपके लिए महत्वपूर्ण है.

टीम इंडिया पर भड़के मदन लाल

आईएएनएस से बात करते हुए 1983 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से ज्यादा क्रिकेट खेलने के कारण खिलाड़ी थके हुए लग रहे थे. ‘वास्तव में बायो-बबल थकान ने यहां एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह कोई बहाना नहीं है! भारत-न्यूजीलैंड के मैच में जब कीवी गेंद को मार रहे थे, तो वह मैदान से बाहर जा रही थी लेकिन जब हमारे खिलाड़ी मार रहे थे, तो वह फील्डरों के हाथों में जा रही थी, जिससे लग रहा था कि वह थके हुए हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘वे आईपीएल में खेलने के बाद सीधे विश्व कप में आए. इससे पहले वे इंग्लैंड में खेलकर आए थे. अब यही समस्या है कि वे आईपीएल में नहीं खेलते तो विश्व कप से पहले, उन्हें थोड़ा आराम करने का समय मिल जाता. मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को यह तय करने की जरूरत है कि उनके लिए क्या अधिक महत्वपूर्ण है, विश्व कप या आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में खेलना? यह सिर्फ कोई सीरीज नहीं है, यह विश्व कप है.’

सेलेक्शन पर भी उठे सवाल 

पूर्व क्रिकेटर ने जोर देकर कहा, ‘इसके अलावा, हम सभी जानते हैं कि यह टी20 फॉर्मेट कितना अलग है. इसमें हर समय अच्छा प्रदर्शन करना पड़ता है. जैसा कि पाकिस्तान और इंग्लैंड कर रहे हैं. मदन लाल ने आगे कहा कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर भी चीजें साफ नहीं थी. वह फिट थे या अनफिट? वह गेंदबाजी करेंगे या नहीं? इस पर असमंजस था.’

उन्होंने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजी में बदलाव करने का फैसला एक गलत कदम था. जिसने भी वह फैसला किया, वह गलत था. रोहित शर्मा ओपनिंग में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आप उन्हें उस क्रम से कैसे हटा सकते हैं? फिर विराट कोहली का स्थान (नंबर 3) भी बदल दिया गया था. हालांकि भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका देना सही फैसला था.’

क्यों नहीं किया गया राहुल का इस्तेमाल

उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि इस टूर्नामेंट में लेग स्पिनर महत्वपूर्ण थे और राहुल चाहर का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया? यह पूछे जाने पर कि क्या आने वाले दिनों में भारतीय टीम में कोई बदलाव होगा. इस पर मदन लाल ने इस छोटे फॉर्मेट में युवाओं को मौका देने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा, ‘इस प्रारूप में कोई पसंदीदा नहीं है. दो-तीन अच्छे ओवर (बल्लेबाजी या गेंदबाजी के अनुसार) और परिणाम अलग हो सकते हैं. हमें टीम में कुछ नए लोगों को लाने और उन्हें आगे बढ़ाने की जरूरत है.’



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top