इंग्लैंड ने एक बार फिर भारत के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बढ़त बना ली है. लॉर्ड्स में हुए रोमांचक टेस्ट मैच को 22 रन के करीबी अंतर से जीतकर मेजबानों ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. इससे पहले सीरीज 1-1 से बराबरी पर थी. भारत को लॉर्ड्स में जीत के लिए 193 रन का टारगेट मिला था, लेकिन टीम 170 रन तक ही पहुंच सकी. इस हार से टीम इंडिया सीरीज में तो पिछड़ी ही है. साथ ही उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी तगड़ा झटका लगा है. दूसरी ओर, इंग्लैंड ने WTC टेबल में छलांग लगाकर भारत के जख्मों पर कील ठोकने का काम किया है.
जीत के करीब पहुंचकर हारा भारत
लॉर्ड्स में पांचवें दिन का खेल रोमांचक रहा. लड़खड़ाई बैटिंग यूनिट के बीच रवींद्र जडेजा की संयमित पारी से भारत जीत की ओर बढ़ रहा था. जडेजा और मोहम्मद सिराज के रूप में भारतीय पारी की आखिरी जोड़ी क्रीज पर थी, दोनों भारत को जीत के करीब लेकर जा रहे थे. मुकाबला नाम करने के लिए चाहिए थे सिर्फ 23 रन. तभी बशीर की एक गेंद पर सिराज ने डिफेंस किया. बदकिस्मती देखिए कि गेंद बल्ले पर ठीक से आई, लेकिन पिच से टकराकर स्टंप्स में जा घुसी और गिल्लियां गिर गईं. इसी के साथ भारत बेहद करीब आकर यह मैच हार गया.
WTC टेबल में हुआ नुकसान
इस हार के बाद भारतीय टीम को WTC टेबल में झटका लगा है, जबकि इंग्लैंड की टीम ने बड़ी छलांग लगाई है. लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद भारत चौथे स्थान पर खिसक गया है. भारत ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें से एक में जीत और दो में हार मिली है. इस हार के बाद भारत का PCT (जीत का प्रतिशत) 33.33 हो गया है. इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ने अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई है. इंग्लैंड अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, उसका PCT 66.67 है.
टॉप पर ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी WTC टेबल में पहले स्थान पर है. उन्होंने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है. इस शानदार प्रदर्शन के साथ उनका PCT (जीत का प्रतिशत) 100% है. श्रीलंका की टीम दूसरे स्थान पर है, उसका PCT 66.67% है. हालांकि, श्रीलंका ने अभी तक दो मैच खेले हैं, जिसमें से एक में जीत और एक ड्रॉ रहा है. बांग्लादेश पांचवें स्थान पर है, जिसका PCT 16.67% है. वेस्टइंडीज की टीम दो मैचों में दो हार के साथ बिना किसी अंक के आखिरी स्थान पर है.