WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने 2 टेस्ट की सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में कीवी टीम का सफाया कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने ऑकलैंड में पहला टेस्ट 172 रन से अपने नाम किया था. सीरीज 2-0 से जीतने का फायदा कंगारू टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में मिला है. उसने पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और ज्यादा मजबूत कर ली है. वहीं, न्यूजीलैंड को लगातार दो टेस्ट हारने से बड़ा नुकसान हुआ है.
ऑस्ट्रेलिया ने लगाई छलांग
क्राइस्टचर्च में टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने WTC के पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया. उसने न्यूजीलैंड को एक स्थान नीचे ढकेल दिया. कीवी टीम अब दूसरे स्थान से तीसरे स्थान पर खिसक गई है. पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर है. उसने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान यह स्थान हासिल किया था. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की टीम इस जीत के बाद उसके करीब पहुंच गई है.
ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी बढ़ा
पॉइंट्स टेबल में भारत 68.51 अंक प्रतिशत (पीसीटी) के साथ टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 59.09 से बढ़कर 62.50 हो गया. न्यूजीलैंड 50.00 पीसीटी के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है. कीवी टीम ने इस WTC साइकल में अब तक 6 मैच खेले हैं. उसे 3 में जीत और 3 में हार मिली है. किसी भी टीम के 1 मैच जीतने पर 12 पॉइंट्स मिलते हैं. मैच टाई होने पर 6 और ड्रॉ रहने पर 4 पॉइंट्स हासिल होते हैं.
टॉप-5 में बांग्लादेश और पाकिस्तान
भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाद पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर बांग्लादेश और पांचवें नंबर पाकिस्तान की टीम है. बांग्लादेश का पीसीटी 50.00 और पाकिस्तान का 36.66 है. उसके बाद वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल
टीम
मैच
जीत
हार
ड्रॉ
अंक
पीसीटी
भारत
9
6
2
1
74
68.51
ऑस्ट्रेलिया
12
8
3
1
90
62.50
न्यूजीलैंड
6
3
3
0
36
50.00
बांग्लादेश
2
1
1
0
12
50.00
पाकिस्तान
5
2
3
0
22
36.66
वेस्टइंडीज
4
1
2
1
16
33.33
दक्षिण अफ्रीका
4
1
3
0
12
25.00
इंग्लैंड
10
3
6
1
21
17.50
श्रीलंका
2
0
2
0
0
0.00
J&K Police’s counter intel wing busts terror-linked network; 12 suspects detained
The case stems from credible intelligence inputs indicating that certain individuals in Jammu and Kashmir were “exploiting” platforms…

