Sports

WTC Final में टीम इंडिया को ले डूबा ये फ्लॉप खिलाड़ी, रोहित ने मौका देकर अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी!



WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम का सपना टूटता हुआ दिखाई दे रहा है. भारत का एक फ्लॉप क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को लगभग ले डूबा. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है. टीम इंडिया को उम्मीद थी कि साल 2013 के बाद वह आईसीसी की किसी भी ट्रॉफी पर कब्जा करने में कामयाब हो जाएगी, लेकिन इन सब पर भारतीय टीम के इस फ्लॉप क्रिकेटर ने पानी फेरने का काम किया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
WTC Final में टीम इंडिया को ले डूबा ये फ्लॉप खिलाड़ीऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने टीम इंडिया की लुटिया डुबोने का काम किया है. उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह से रन लुटाए उसे देखकर एक बार लगा कि ये तेज गेंदबाज वनडे क्रिकेट में बॉलिंग कर रहा है. उमेश यादव ने इस फाइनल मैच में लगभग 4 के इकोनॉमी रेट से 14 ओवरों में 54 रन लुटा दिए और इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने उमेश यादव की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाकर रख दी. ऑस्ट्रेलिया की टीम 76 रन पर 3 विकेट गिरने के बावजूद 327 रन पर 3 विकेट के मजबूत स्कोर तक पहुंच गई है. 
रोहित ने मौका देकर अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी!
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उमेश यादव को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है. रोहित शर्मा इस मैच में उमेश यादव से बेहतर तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को मौका दे सकते थे. जयदेव उनादकट तेज गेंदबाजी में उमेश यादव के मुकाबले ज्यादा असरदार और घातक तेज गेंदबाज हैं. उमेश यादव इस मैच में विकेट लेना तो दूर रन रोकने के लिए भी जूझते नजर आ रहे हैं. 
टीम इंडिया को मैच से लगभग बाहर कर दिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 76 रन पर 3 विकेट गिरने के बावजूद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की बदौलत टीम इंडिया को मैच से लगभग बाहर कर दिया. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने चौथे विकेट लिए 370 गेंदों में 251 रनों की नाबाद साझेदारी की. उमेश यादव को चुनने से भारत को कोई मदद नहीं मिली. ट्रेविस हेड 146 रन बनाकर खेल रहे हैं और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर खेल रहे हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजर 500 रनों के स्कोर पर होगी और उसके पास अभी 7 विकेट बाकी हैं. अश्विन को Playing 11 से बाहर रखने को लेकर बहस जारी रहेगी. ओवल में गेंद इतनी टर्न नहीं ले रही जिससे रविंद्र जडेजा को ज्यादा फायदा मिले. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आजमगढ़ पुलिस एनकाउंटर: एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी वाकिफ को पहुंचाया यमलोक, आजमगढ़ मुठभेड़ में किया ढेर, इन मामलों में था वांछित

आजमगढ़ में यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. वाकिफ…

Typhoon Kalmaegi Batters Vietnam; Death Toll Nears 200 in Philippines
Top StoriesNov 7, 2025

तूफान कलमेगी ने वियतनाम को नुकसान पहुंचाया है; फिलीपींस में मृत्यु संख्या 200 के करीब हो गई है

हानोई: वियतनाम के तटीय क्षेत्रों में शुक्रवार को तूफान कलमैगी के विनाशकारी हवाओं और भारी बारिश से होने…

Scroll to Top