Sourav Ganguly Reaction: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच में रोहित शर्मा के एक फैसले से बेहद नाराज हुए हैं. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच में सौरव गांगुली टीम इंडिया के एक बड़े ब्लंडर से आग बबूला हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पहले दिन ही 8 घंटों के खेल में भारत को लगभग मैच से बाहर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अभी 327 रन पर 3 विकेट है. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने चौथे विकेट लिए 370 गेंदों में 251 रनों की नाबाद साझेदारी की. ट्रेविस हेड 146 रन बनाकर खेल रहे हैं और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर खेल रहे हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
WTC Final में टीम इंडिया के इस ब्लंडर से नाराज हुए सौरव गांगुलीवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजर 500 रनों के स्कोर पर होगी और उसके पास अभी 7 विकेट बाकी हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा के एक फैसले को टीम इंडिया की बुरी हालत का जिम्मेदार ठहरा दिया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने चार तेज गेंदबाजों को उतार दिया. रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को शामिल कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्पिनरों के मुकाबले तेज गेंदबाजों को ज्यादा बेहतर तरीके से खेलते हैं. सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा के इस फैसले को गलत बताया.
दुनिया के सामने उजागर कर दी ये बड़ी कमी
सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह या अनिल कुंबले जैसे स्पिनर्स को आप इग्नोर नहीं कर सकते. जो गेंदबाज 470 से ज्यादा विकेट ले चुका है, उसके लिए टीम में जगह बनानी होगी. पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया को चार तेज गेंदबाजों के साथ कामयाबी मिली है, जिसकी वजह से उन्होंने कई टेस्ट मैच भी जीते हैं. रोहित शर्मा और मैं अलग तरह से सोचते हैं. अगर मैं कप्तान होता तो रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना मेरे लिए बहुत मुश्किल होता. मैं बाद में क्या होगा इस सोच पर विश्वास नहीं रखता.’
यहीं पर बड़ी गलती हो गई
सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में टीम इंडिया की बड़ी कमजोरी को उजागर करते हुए कहा, ‘भारत 76 रन पर 3 विकेट गंवाकर अच्छी स्थिति में था, लेकिन इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ पर दबाव नहीं बना पाए और यहीं पर बड़ी गलती हो गई. भारतीय तेज गेंदबाज शुरुआत में ही ट्रेविस हेड पर दबाव बनाते तो वह आउट हो सकते थे. भारतीय तेज गेंदबाज ने ट्रेविस हेड को शुरुआत में आसानी से रन बनाने दिए जो बाद में काफी नुकसानदायक साबित हुआ है.’ सौरव गांगुली ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अश्विन की जरूरत थी.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

