WTC Final 2023: टीम इंडिया 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका चूक गई है. रविवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच के पांचवें और आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 209 रनों से हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) की गदा पर अपना कब्जा जमाया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच में टीम इंडिया की करारी हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ जमकर भड़के हैं और टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों को सबसे बड़ा विलेन बताया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
WTC Final में हार के बाद कोच द्रविड़ ने खड़ा किया तूफानटीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहले गेंदबाजी के भारत के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि मौसम और पिच को देखकर यह फैसला लिया गया था. जीत के लिए 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पांचवें दिन पहले ही सत्र में 234 रन पर आउट हो गई. इस मैच की कमेंट्री कर रहे पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने द्रविड़ से कुछ कठिन सवाल पूछे. उन्होंने पहले गेंदबाजी के फैसले पर भी सवाल किया.
इन प्लेयर्स को बताया टीम इंडिया का विलेन
द्रविड़ ने कहा,‘हमने मौसम और पिच पर जमी घास को देखकर यह फैसला किया था. हमें लगा था कि बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा. इंग्लैंड में पिछले कुछ समय में अधिकांश टीमें ऐसे ही फैसले लेती आई हैं. हमें लगा था कि यह अच्छा फैसला है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट 70 रन पर गिर गए थे, लेकिन अगले दो सत्र में हमने काफी रन दिए. हम उन्हें 300 रन पर भी आउट कर पाते तो मैच में बने रहते. हमने सोचा कि लक्ष्य चाहे जो भी हो, हम जुझारूपन नहीं छोड़ेंगे हालांकि इसके लिए असाधारण प्रदर्शन की जरूरत थी. हमारे गेंदबाजों ने निराश किया क्योंकि इस पिच पर 469 रन नहीं बनने चाहिए थे. इसके बाद बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले.’
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया
पिछले दस साल में आईसीसी खिताब नहीं जीत पाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘हम करीब पहुंच रहे हैं. हम सेमीफाइनल, फाइनल में पहुंच रहे हैं लेकिन हमने पिछले पांच दिन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया. हम आत्ममंथन करेंगे. हमारे पास टॉप पांच में अनुभवी खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऊंचे मानक कायम किए हैं. ये खिलाड़ी भविष्य में लीजैंड कहलाएंगे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में दो सीरीज जीती, इंग्लैंड में टेस्ट जीते. हम जो कर सकते हैं, कर रहे हैं.’
MNREGA gets new name, 125 days of employment
Enacted in 2005, the existing law is one of India’s largest social security measures, aimed at ensuring the…

