Sports

WTC Final KL Rahul statement on his form after he out of icc tournament | कोई फॉर्मूला… WTC फाइनल से हटने के बाद पहली बार बोले राहुल, दिया ये बड़ा बयान!



KL Rahul Statement, WTC Final: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) से हट गए हैं. उनका आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) में खेलना भी मुश्किल लग रहा है. राहुल ने इस बीच बड़ा बयान दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
फॉर्म के कारण बुरी तरह ट्रोल32 साल के केएल राहुल पिछले काफी वक्त से फॉर्म से जूझ रहे थे. वह आईपीएल में भी कोई बड़ी पारी नहीं बना पाए. इस कारण उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया गया. इतना ही नहीं, उन्हें टीम से बाहर करने की भी बातें कही गईं. अब केएल राहुल ने अपनी बात रखी है. राहुल ने एक यूट्यूब शो के दौरान कहा कि एक क्रिकेटर होने के नाते काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं. राहुल ने कहा, ‘मुझे पता है कि पिछले कुछ महीने मेरे लिए मैदान पर इतने अच्छे नहीं रहे. लोगों से जिस तरह का सपोर्ट और प्यार मिल रहा है, उससे पता चलता है कि मैं ना केवल एक क्रिकेटर के रूप में बल्कि एक इंसान के रूप में भी कुछ सही हासिल करने में सफल रहा हूं.’ 
कोई फॉर्मूला नहीं है…
राहुल ने आगे कहा, ‘हम में से कोई भी देश के लिए बुरा प्रदर्शन नहीं करना चाहता. ये लाइफ है.  मैं क्रिकेट के अलावा और कुछ नहीं जानता. क्यों कोई मान लेगा या सोचेगा कि मैं खेल के प्रति ईमानदार नहीं हूं और पर्याप्त मेहनत नहीं कर रहा हूं? दुर्भाग्य से खेल में कोई संबंध नहीं चलते हैं. मैंने कड़ी मेहनत की लेकिन नतीजे मेरे मुताबिक नहीं रहे. खेलों में कोई फॉर्मूला नहीं होता है. मैं जो कुछ करने की कोशिश करता हूं, वह फीडबैक के बावजूद कही या लिखी गई सभी चीजों से दूर रहता है.’
फैंस का प्यार मायने रखता है
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे बहुत नफरत और नकारात्मकता भी मिली है, लेकिन मेरे फैंस का सपोर्ट कुछ ऐसा है जो मेरे लिए बहुत मायने रखता है. आजकल किसी को ट्रोल करना, भीड़ में शामिल होना और किसी को नीचे गिराने की कोशिश करना बहुत आसान है. इस तरह की ट्रोलिंग के कारण यह और भी बदतर हो जाता है. ट्रोल कभी-कभी मुझे प्रभावित करते हैं और दूसरे खिलाड़ियों को भी. हम एथलीटों को समर्थन की जरूरत होती है.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

मैं साजिश का शिकार हूं, माफिया ने रचा प्लान…, 100 करोड़ प्रॉपर्टी केस में बोले निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला

उत्तर प्रदेश में 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के आरोप में निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने पहली…

32% of candidates in Bihar Phase 1 polls face criminal cases; Left parties top list
Top StoriesNov 6, 2025

बिहार के चरण 1 चुनावों में 32% प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेफ्ट पार्टियों ने सबसे अधिक सूची बनाई है।

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 6 नवंबर को प्रत्याशियों के बीच लगभग 32% प्रत्याशी ने खुद…

Scroll to Top