Sports

WTC Final जीतने के लिए इस खूंखार बल्लेबाज को मौका देगी टीम इंडिया! जिता चुका है चैम्पियंस ट्रॉफी



WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के फाइनल के लिए केएल राहुल की जगह एक खतरनाक बल्लेबाज ने अपना दावा ठोका है. सेलेक्टर्स अगर इस खिलाड़ी को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में मौका देते हैं तो वह भारत को खिताब भी जिता सकता है. ये खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट जिताने के लिए जाना जाता है. इस खिलाड़ी ने अपने दम पर टीम इंडिया को 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी जिताई थी. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
WTC Final जीतने के लिए इस खूंखार बल्लेबाज को मौका देगी टीम इंडिया!
IPL 2023 में इन दिनों ये बल्लेबाज अपने बल्ले से जमकर कहर मचा रहा है. इस बल्लेबाज की ताबड़तोड़ बैटिंग ने सेलेक्टर्स ने नींद उड़ा दी है. अपनी कातिलाना बैटिंग से गदर मचा रहे इस बल्लेबाज ने WTC Final 2023 में सेलेक्शन के लिए अपना दावा ठोका है. WTC Final 2023 में ये बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर भी बन सकता है. WTC Final 2023 में ये खिलाड़ी विरोधी टीमों को अकेले दम पर तहस-नहस करने के लिए तैयार है. टीम इंडिया का ये खतरनाक खिलाड़ी WTC Final 2023 में विरोधी टीमों के लिए सबसे बड़ा दुश्मन साबित होगा.
विरोधी टीम के खेमे में मचाकर रख देते हैं तबाही 
IPL 2023 में शिखर धवन का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. आईपीएल 2023 में अभी तक 7 मैचों में शिखर धवन ने 292 रन बनाए हैं. शिखर धवन ने अपनी बेहतरीन फॉर्म से WTC Final 2023 में सेलेक्शन के लिए दावा ठोका है. ओपनर शिखर धवन जब क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं, तो अपनी तूफानी पारी से विरोधी टीम के खेमे में तबाही मचाकर रख देते हैं. वनडे क्रिकेट में शिखर धवन के टैलेंट का कोई जवाब नहीं है. शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी WTC Final 2023 में गदर मचाने के लिए तैयार है. शिखर धवन एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऐसे में उनका रोहित शर्मा के साथ WTC Final 2023 में ओपनिंग के लिए उतरना टीम इंडिया को अच्छा बैलेंस देगा. शिखर धवन और रोहित शर्मा अगर ओपनिंग करते हैं, तो शुभमन गिल को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है. 
जिता चुका है चैम्पियंस ट्रॉफी
शिखर धवन ने अपने दम पर टीम इंडिया को 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी जिताई थी. रोहित के साथ धवन ने दुनिया के हर मैदान में रन बनाए. बड़े से बड़े गेंदबाज इन की बल्लेबाजी देखकर दांतो तले उंगलियां दबा लेते हैं. 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा और शिखर धवन को ओपनिंग करने के लिए उतारा था. तभी से ये दोनों भारतीय बल्लेबाजी की नींव बन गए. इन्होंने मिलकर टॉप ऑर्डर में ढेरों रन कूटे थे. शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 167 वनडे मैचों में 6793 रन बनाए और 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं. सेलेक्टर्स शिखर धवन को लंबे समय से टेस्ट टीम में मौका ही नहीं दे रहे. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो धवन ने आखिरी बार साल 2018 में भारत के लिए लाल गेंद की क्रिकेट खेली थी. शिखर धवन के आंकड़ों को देखा जाए तो वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अव्वल खिलाड़ी दिखाई देते हैं.



Source link

You Missed

Range forest officer Sonal Solanki survives headshot; investigation zeroes in on husband
Top StoriesNov 7, 2025

रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर Sonal Solanki को सिर के पीछे गोली मारी गई, लेकिन वह जीवित रह गई; जांच अब पति पर केंद्रित हो गई है

अहमदाबाद: जो पहले एक दुर्घटना की तरह दिख रहा था, वह अब अपराध और परिवार के विवाद में…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 7, 2025

1 BHK या 2 BHK फ्लैट: आपका सही विकल्प कौन सा है और इसे लेने के लिए क्या करना जरूरी, जानिए पूरा प्रोसेस

वन-बीएचके फ्लैट की कीमतें इस प्रकार रखी गई हैं: थर्ड फ्लोर 17,30,860, सेकेंड फ्लोर 17,45,860, फर्स्ट फ्लोर 17,60,860…

Scroll to Top