Sports

WTC Final Indian Star pacer Mohammad siraj statement when he was in high fever dengue | WTC Final: क्रिकेट के लिए मौत से लड़ी जंग, अब WTC फाइनल में AUS बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाएगा ये स्टार



India vs Australia, WTC Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) अगले महीने 7 जून से खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) में खेल रहे हैं. इसी बीच एक स्टार पेसर ने बड़ा बयान दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
7 जून से है फाइनल मैचभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाना है. जो टीम इस मैच को जीतेगी, पहली बार आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम करेगी. भारत दूसरी बार फाइनल में खेल रहा है. पिछली बार न्यूजीलैंड ने बाजी मारी थी. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया कमाल करने को बेताब है.
 
स्टार पेसर का बड़ा बयान
इस बीच टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद सिराज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल-2023 के मैच से पहले कहा, ‘हम अब सकारात्मक हैं. मैं अपने शरीर की देखभाल कर रहा हूं. डब्ल्यूटीसी फाइनल भी है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए हमें दो में से दो मैच जीतने होंगे. हम खेल पर ध्यान दे रहे हैं.’ दरअसल, सिराज डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम में हैं और उनके लिए फिटनेस पर ध्यान देना भी जरूरी है. केएल राहुल चोट के कारण ही बाहर हो चुके हैं. 
कभी डेंगू को दी थी मात
सिराज को कुछ साल पहले डेंगू हो गया था. उनकी हालत काफी खराब थी. उन्होंने एक यूट्यूब शो में इसका जिक्र भी किया. सिराज ने कहा, ‘मैं रणजी ट्रॉफी के संभावितों में था, अंडर-23 वर्ग के लिए. एक-दो दिन में टीम निकलने वाली थी, लेकिन मुझे हॉस्पिटल जाना पड़ा. मुझे तब डेंगू हो गया था. अगर मुझे हॉस्पिटल में एडमिट नहीं कराया जाता, तो मैं मर भी सकता था. बाद में मैं कमजोरी के बावजूद खेला.’ सिराज ने अभी तक 18 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 47 विकेट लिए हैं. वनडे में उन्होंने 43 जबकि टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 11 विकेट झटके हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.
जरूर पढ़ें



Source link

You Missed

Lokpal’s bid for seven BMWs sparks Opposition ire
Top StoriesOct 22, 2025

लोकपाल की सात बीएमडब्ल्यू कारों के लिए प्रयास ने विपक्ष की नाराजगी को बढ़ावा दिया

भ्रष्टाचार विरोधी ओम्बड्समैन लोकपाल पर विपक्ष ने बुधवार को हमला बोला जब उसने सात लक्जरी बीएमडब्ल्यू कारों की…

President Murmu to offer prayers at Sabarimala Lord Ayyappa temple
Top StoriesOct 22, 2025

राष्ट्रपति मुर्मू साबरीमला लॉर्ड अय्यप्पा मंदिर में प्रार्थना करेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को साबरीमला के भगवान अय्यप्पा मंदिर में पूजा करने के लिए जाएंगी। राष्ट्रपति पम्बा…

Scroll to Top