Sports

WTC Final 2023 Ruturaj Gaikwad, Mukesh Kumar and Suryakumar Yadav named standbyes |WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, इन 3 खिलाड़ियों को अचानक मिली जगह



IND vs AUS WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से  11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मैच खेला जाना है. इस बड़े मैच से पहले टीम इंडिया के स्क्वॉड में बड़े बदलाव किए गए हैं. चोटिल केएल राहुल (KL Rahul) की जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को 15 सदसीय टीम में शामिल किया गया है. वहीं, भारतीय सेलेक्टर्स ने 3 स्टैंडबाय खिलाड़ियों को भी इंग्लैंड भेजने का फैसला लिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) के फाइनल मैच के लिए अब 15 की जगह 18 खिलाड़ी इंग्लैंड का दौरा करेंगे. टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी टीम के साथ इंग्लैंड भेजने का फैसला लिया है. अगर मेन स्क्वॉड का कोई खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले चोटिल होता है तो इनमें से किसी खिलाड़ी को खेलने मौका मिल सकता है.
तीनों खिलाड़ियों के पास काफी कम अनुभव
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक एक ही टेस्ट मैच खेला है. इस मैच में उन्होंने महज 8 रन बनाए थे, जिसके चलते उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. हालांकि घरेलू सीजन में इन दोनों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था.
लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में टीम इंडिया
टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में जगह बनाई है. लेकिन पिछली बार फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, टीम इंडिया ने साल 2013 से कोई भी आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं जीता है. ऐसे में ये फाइनल टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाला है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव.
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम : कंबल-रजाई रखो तैयार! यूपी में गिरने वाला है तापमान, आने वाली है भीषण ठंड, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का उलटफेर जारी है. बारिश के बाद अब ठंड का सीजन आ रहा है.…

Scroll to Top