WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. इस अहम मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने बड़ा बयान दिया है. मार्नस लाबुशेन इस समय टेस्ट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
मार्नस लाबुशेन ने दिया चौंकाने वाला बयानमार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने स्वीकार किया कि सात जून से ओवल में शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) फाइनल में भारतीय गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं होगा. लेकिन उन्होंने कहा कि काउंटी क्रिकेट में खेलने के कारण उन्हें इस महत्वपूर्ण मैच और उसके बाद एशेज की तैयारियों में काफी मदद मिली. लाबुशेन ने कहा कि भारत ने भले ही हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी घरेलू धरती पर स्पिनरों के दम पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी लेकिन उनके तेज गेंदबाज डब्ल्यूटीसी फाइनल में ड्यूक गेंदों के साथ खतरनाक साबित हो सकते हैं.
टीम इंडिया के पास काफी घातक गेंदबाज
भारत ने अपने तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट को शामिल किया है. वहीं, ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी प्लेइंग 11 में जगह बनाने के दावेदार होंगे. लाबुशेन ने कहा, ‘दो महीने पहले हम भारत के खिलाफ खेले थे और वह क्या कर सकते हैं इसको लेकर हमारी राय स्पष्ट है. लेकिन ड्यूक गेंद हाथ में होने से वह (भारतीय तेज गेंदबाज) अपने कौशल का और बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे.’
काउंटी क्रिकेट में खेलने का मिलेगा फायदा
लाबुशेन हालांकि काउंटी क्रिकेट में खेलने के बाद अच्छा प्रदर्शन करने के प्रति आश्वस्त हैं. उन्होंने काउंटी मैचों में आठ पारियों में दो शतक की मदद से 504 रन बनाए. उन्होंने आईसीसी वेबसाइट से कहा, ‘मैं पिछले पांच साल से यहां आ रहा हूं और मुझे काउंटी क्रिकेट में खेलना पसंद है. इससे काफी मदद मिलती है और फिर इस साल टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशेज होनी है. इसलिए इन मैचों से पहले काउंटी क्रिकेट में खेलने से काफी मदद मिलती है.’ लाबुशेन ने इसके साथ ही कहा कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के कारण उनकी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं. उन्होंने कहा, ‘यह स्वाभाविक है कि जो भी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेगा उसकी काफी जिम्मेदारी होगी.’
FIRs Booked Against 9 For Water Pilferage
Hyderabad: As part of the continued searches on those drawing water illegally, the vigilance wing of Hyderabad Metropolitan…

