WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने धीरे-धीरे अपना असली रूप दिखा दिया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका की टीम बैकफुट पर नजर आई. पैट कमिंस ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. उन्होने टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का तिहरा शतक जमाया, यह उपलब्धि हासिल करने के बाद वह गदगद नजर आए. उन्होंने फाइनल मुकाबले की पहली पारी में 6 विकेट लेकर इतिहास रचा और कई रिकॉर्ड कायम कर दिए.
138 रन पर सिमटी अफ्रीका
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए है. जवाब में अफ्रीकी टीम महज 138 रन पर ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. कमिंस ने 6 विकेट झटके और प्रोटियाज टीम की कमर तोड़ दी. कमिंस 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के आठवें गेंदबाज भी बन चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने बतौर कप्तान लॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया.
क्या बोले पैट कमिंस?
ICC ने कमिंस के हवाले से कहा, ‘यह मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा है. तीन शतक वाकई बहुत बड़ी संख्या है और मैंने कुछ चोटों और परेशानियों से जूझते हुए अलग-अलग परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए मैं बहुत खुश हूं.’ 2023-25 WTC चक्र में कुल मिलाकर, कमिंस ने 23.03 की औसत से 79 विकेट लिए हैं.
ये भी पढे़ं… यशस्वी के लिए ओपनिंग की कुर्बानी… अब नंबर-3 से भी हटेंगे शुभमन गिल? हरभजन ने इस खिलाड़ी के लिए दी सलाह
पिच पर रन बनाना मुश्किल
कमिंस ने यह भी महसूस किया कि परिस्थितियाँ बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार थीं. उन्होंने कहा, ‘जब गेंद थोड़ी नरम हो जाती थी, तो उसमें ज़्यादा कुछ नहीं होता था. लेकिन ऐसा लगता था कि कुछ गेंदें थोड़ी सी चुभ रही थीं. लेकिन अगर आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं, तो रन बनाना मुश्किल होता है. इसलिए इसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए कुछ न कुछ है.’
CBI registers case against eight, including six PGIMER employees, in patient welfare grant scam
Medicines procured on paper were allegedly sold illegally in the open market. The Private Grant Cell at PGIMER…

