Sports

WTC फाइनल में श्रेयस अय्यर की जगह लेगा ये खतरनाक बल्लेबाज, BCCI ने किया साफ!| Hindi News



ICC WTC Final 2023: BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने साफ किया है कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच में श्रेयस अय्यर की जगह कौन सा बल्लेबाज ले सकता है. बता दें कि श्रेयस अय्यर कमर की चोट के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच से बाहर हो गए हैं. इस साल 7 जून से 11 जून तक लंदन के ओवल मैदान पर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (WTC Final) मैच खेलना है. श्रेयस अय्यर अपनी कमर की सर्जरी करवाएंगे, जिसकी वजह से वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच नहीं खेल पाएंगे.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
WTC फाइनल में श्रेयस अय्यर की जगह लेगा ये खतरनाक बल्लेबाज
बीसीसीआई (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये साफ किया है कि श्रेयस अय्यर के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (WTC Final) मैच नहीं खेलने की सूरत में हनुमा विहारी के नाम पर विचार किया जा सकता है. बता दें कि हाल ही में BCCI ने हनुमा विहारी को अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया. अब जब श्रेयस अय्यर चोटिल होकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से बाहर हो गए हैं, तो उस सूरत में बीसीसीआई को हनुमा विहारी की याद आई है. सूर्यकुमार यादव का टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा, इसलिए अब बीसीसीआई हनुमा विहारी पर विचार कर रहा है.   
BCCI के वरिष्ठ अधिकारी ने दिया बड़ा बयान
बीसीसीआई (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, ‘श्रेयस अय्यर हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज था. श्रेयस अय्यर का चोटिल होकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से बाहर होना हमारे लिए चिंता का विषय है. हनुमा विहारी पर विचार किया जा रहा है, वह काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है. हनुमा विहारी को इंग्लैंड में टेस्ट खेलने का भी अनुभव है. हनुमा विहारी के नाम पर अंतिम फैसला सेलेक्शन मीटिंग में सेलेक्टर्स करेंगे.’
मई के पहले हफ्ते में टीम इंडिया का होगा ऐलान 
बीसीसीआई (BCCI) मई के पहले हफ्ते में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच के लिए स्क्वॉड की घोषणा कर सकता है. हनुमा विहारी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में हनुमा विहारी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की तिकड़ी के खिलाफ सबसे घातक हथियार साबित होंगे. हनुमा विहारी 2018–19 और 2020–21 में दो बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके हैं, जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दोनों ही बार ऑस्ट्रेलिया में ही टेस्ट सीरीज हराई थी. हनुमा विहारी को अच्छी तरह पता है कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की तिकड़ी के खिलाफ कैसे रन बनाना है. 
ऑफ स्पिन गेंदबाजी का भी ऑप्शन
हनुमा विहारी ने जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में घायल होने के बाद भी 161 गेंदो में नाबाद 23 रनों की पारी खेलकर मुकाबला ड्रॉ कराया था. हनुमा विहारी ने 16 टेस्ट मैचों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं. हनुमा विहारी ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में हनुमा विहारी ने पांच विकेट भी झटके हैं. हनुमा विहारी एक ऑलराउंडर हैं और जरूरत पड़ने पर टीम इंडिया के लिए ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में हनुमा विहारी टीम इंडिया के लिए एक उपयोगी ऑलराउंडर की भूमिका भी निभा सकते हैं. 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Indian Railways cuts freight transit time with new time-tabled cargo services
Top StoriesSep 21, 2025

भारतीय रेलवे ने नए समय-सारणी वाली मालगाड़ियों के माध्यम से माल परिवहन के समय में कटौती की है।

चंडीगढ़: भारतीय रेलवे ने उत्तरी क्षेत्र के प्रमुख उत्पादन और उपभोग केंद्रों को जोड़ने के लिए भंडारगृह सेवाओं…

कौन निभा सकता है भुवन का रोल? आमिर खान के जवाब पर विक्की कौशल ने किया रिएक्ट
Uttar PradeshSep 21, 2025

मां दुर्गा की प्रतिमाओं में झलकती श्रद्धा, शादी के बाद निर्मला क्यों बनी मूर्तिकार, जानें हकीकत

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक अनोखी कहानी है, जो परंपरा, आस्था और मेहनत का संगम है.…

Scroll to Top