नई दिल्ली: भारतीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा पिछले कुछ समय से सुर्खियों में छाए हुए हैं. साहा ने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली को लेकर विवादित बयान दिए थे. इसके अलावा एक पत्रकार ने साहा को ऑलनाइन धमकी भी दी थी, जिसको लेकर साहा ने नाम बताने से मना कर दिया था. लेकिन बीसीसीआई उस पत्रकार को बख्शने के मूड में कतई नहीं है.
बीसीसीआई ने लिया पत्रकार पर एक्शन
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने साक्षात्कार नहीं देने के लिए ऋद्धिमान साहा को वरिष्ठ पत्रकार से मिली कथित धमकी की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति नियुक्त की है. साहा ने शुरू में इस पत्रकार के नाम का खुलासा करने से इनकार कर दिया था लेकिन उन्होंने 23 फरवरी को कई ट्वीट साझा की थी. पता चला है कि अब वह इस पत्रकार के नाम का खुलासा करने को तैयार हैं और उन्होंने जांच के लिए अपनी रजामंदी भी दे दी है. बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज एक तीन सदस्यीय समिति गठित की है जो ऋद्धिमान साहा को वरिष्ठ पत्रकारा द्वारा धमकी देने और धमकाने के मामले की जांच करेगी.’
तीन सदस्यीय समिति हुई गठित
इसमें कहा गया, ‘तीन सदस्यीय समिति में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरूण सिंह धूमल और बीसीसीआई शीर्ष परिषद सदस्य प्रभतेज सिंह भाटिया शामिल हैं. समिति जल्द से जल्द अगले हफ्ते से कार्रवाई शुरू कर देगी.’ बीसीसीआई ने कहा कि एक ‘केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर को एक पत्रकार द्वारा साक्षात्कार के लिए पूछने वाले संदेश पर जवाब नहीं देने के लिए कथित रूप से धमकी दी गई.’ इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बीसीसीआई ने साहा से संपर्क किया और इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया.
साहा को पत्रकार ने धमकाया
पत्रकार द्वारा भेजे गए संदेश में पत्रकार का लहजा धमकाने वाला था, ‘तुमने कॉल नहीं किया. मैं कभी भी तुम्हारा इंटरव्यू नहीं करूंगा. मैं अपमान को सहजता से नहीं लेता. और मैं इसे याद रखूंगा.’ 40 टेस्ट खेल चुके साहा को भारतीय टीम प्रबंधन ने पहले ही कह दिया है कि वह फिर भारत के लिए नहीं खेलेंगे.
Jharkhand DGP Anurag Gupta steps down amid ongoing legal and political row
RANCHI: Finally, after seven months of his retirement, DGP Anurag Gupta reportedly resigned from his post on Tuesday.…

