नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. अजिंक्य रहाणे को नया कप्तान बनाया गया है. इस टीम में एक ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज को जगह दी गई है, जो आज तक टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया. इस खिलाड़ी को अपना घातक खेल दिखाने के लिए न्यूजीलैंड सीरीज आखिरी मौका होगी. अगर ये प्लेयर इसमें फ्लॉप रहता है, तो उसके लिए टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो सकते हैं.
11 साल पहले किया था टेस्ट डेब्यू
भारत ने देश और दुनिया को एक से बढ़कर एक विकेटकीपर बल्लेबाज दिए है. सैय्यद किरमानी, किरण मोरे, नयन मोंगिया, पार्थव पटेल और महेंद्र सिंह धोनी. इसी कड़ी में ऋद्धिमान साहा का नाम भी लिया जा सकता है. उन्होंने 2010 में अपना टेस्ट डेब्यू किया है. उनकी कीपिंग स्किल बहुत ही कमाल की है, लेकिन बल्लेबाजी में ये दिग्गज कोई कमाल नहीं दिखा पाया. ये टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे और अपनी जगह पक्की न कर सके. जब तक धोनी टीम इंडिया का हिस्सा रहे किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए टीम में जगह बनाना आसान नहीं रहा था, क्योंकि धोनी बहुत ही कमाल के खिलाड़ी रहे थे और अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने भारतीय टीम को कई मैच जिताए. धोनी के रिटायरमेंट के बाद साहा विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद थे, लेकिन वो अपनी जगह पक्की न कर सके.
न्यूजीलैंड सीरीज है आखिरी मौका
ऋद्धिमान साहा जब टीम इंडिया के लिए शानदार खेल नहीं दिखा पाए, तो उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया. पंत ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. पंत को न्यूजीलैंड सीरीज में आराम दिया गया है. साहा को अगर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करनी है, तो बड़ी पारी खेलनी होगी. न्यूजीलैंड सीरीज के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका टूर करना है. अगर साहा इन दो टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो साउथ अफ्रीकी टूर पर उन्हें मौका दिया जा सकता है. सेलेक्टर्स ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को भी मौका दिया है. अगर साहा से एक भी गलती हुई तो भरत को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. साहा ने भारत के लिए 38 टेस्ट में 1251 रन बनाए हैं.
इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका38
वहीं टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो भारत की ओर से पहली बार टेस्ट खेलेंगे. इनमें युवा बल्लेबाज केएस भरत और खुद श्रेयस अय्यर भी हैं. वहीं इसी लिस्ट में प्रसिद्द कृष्णा का नाम भी आता है. वहीं जयंत यादव को लंबे समय के बाद एक बार फिर से टीम में जगह दी गई. वहीं टेस्ट टीम में एक बार फिर से शुभमन गिल की भी वापसी हो चुकी है.
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा , उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्द कृष्णा
Voting begins for four Rajya Sabha seats in Jammu & Kashmir, first since Article 370 abrogation
SRINAGAR: Polling for four vacant Rajya Sabha seats from Jammu and Kashmir, the first since the abrogation of…

