Sports

Wriddhiman Saha golden test career may end selector turned india vs england wicketkeeper batsman indian team | Indian Team: खत्म हुआ इस घातक खिलाड़ी का सुनहरा करियर! सेलेक्टर्स ने एकदम मोड़ लिया मुंह



Indian Team: भारतीय टीम से खेलने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन बहुत कम प्लेयर्स को ये मौका मिल पाता है. सबसे मुश्किल काम टीम इंडिया में अपनी स्थाई जगह बनाना है. इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया में एक स्टार खिलाड़ी को जगह नहीं दी है. ऐसे में इस क्रिकेटर के करियर पर पावरब्रेक लगते हुए नजर आ रहे हैं. 
इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह 
इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को जगह नहीं दी. साहा को सेलेक्टर्स ने श्रीलंका दौरे से भी बाहर का रास्ता दिखाया था. ऋद्धिमान घरेलू क्रिकेट में भी कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. जब तक दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भारतीय टीम में रहे. साहा को कम मौके मिले. सेलेक्टर्स उन्हें नजरअंदाज करने लगे. उसके बाद सेलेक्टर्स और कप्तान ने ऋषभ पंत पर भरोसा कायम रखा और उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. 
खराब दौर से गुजर रहे साहा 
ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए अपना डेब्यू साल 2010 में किया था, लेकिन कभी भी वह अपनी टीम में स्थाई जगह नहीं बना पाए. 37 साल के हो चुके ऋद्धिमान साहा की फॉर्म पर उनकी उम्र का असर हो रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट में 29.41 की औसत के साथ 1353 रन बनाए हैं. सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड दौरे के लिए केएस भरत को भी शामिल किया है. इसका मतलब ये है कि सेलेक्टर्स भविष्य के बारे में सोच रहे हैं. 
खत्म होने की कगार पर करियर!
जब ऋद्धिमान साहा को श्रीलंका सीरीज के लिए नहीं चुना गया तब उन्होंने कहा कि कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें संन्यास लेने की सलाह दी थी. इसके बाद उनका पत्रकार बोरिया मजूमदार के साथ विवाद भी हुआ. ऋद्धिमान को अपनी धीमी गति की बैटिंग को लेकर भी आलोचना झेलनी पड़ी है. वह हमेशा ही धोनी और पंत की परछाई में छिपे रहे और उनका प्रदर्शन निखरकर सामने नहीं आ पाया. 
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम: 
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, श्रीकर भारत. 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top