नई दिल्ली:  पत्रकार विवाद मामले मामले में ऋद्धिमान साहा ने चुप्पी तोड़ दी है. भारत के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने मंगलवार को फैसला किया कि वह धमकी भरा संदेश भेजने वाले पत्रकार की पहचान को उजागर नहीं करेंगे. साहा ने मंगलवार को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि वह ‘इंसानियत’ के आधार पर पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इससे दुखी और आहत था। मैंने सोचा कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और मैं नहीं चाहता था कि कोई भी इस तरह की धमकी का सामना करे. 
1/3- I was hurt and offended. I thought not to tolerate such kind of behaviour and didn’t want anyone to go through these kind of bullying. I decided I will go out and expose the chat in public eye, but not his/her name
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) February 22, 2022
                UP man caught on video ‘spitting’ on rotis at wedding; jailed
BULANDSHAHR: A man was arrested after a video purportedly showing him spitting on rotis at a wedding here…

