Terry Brunk aka Sabu Died: हार्डकोर रेसलिंग के स्टार टेरी ब्रंक का 60 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. ECW (एक्सट्रीम चैंपियनशिप रेसलिंग) और बाद में WWE (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) में अपने चरम शैली के लिए प्रसिद्ध टेरी ब्रंक को साबू के नाम से भी जाना जाता है. उनकी मौत की खबर रविवार (11 मई) को आई. मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है. साबू अपनी हाई-फ्लाइंग चालों और WWE मैचों में टेबल, लैडर, कुर्सियों और कांटेदार तारों के इस्तेमाल के लिए प्रसिद्ध थे.
द शीक के भतीजे थे साबू
साबू ने अप्रैल 2025 में जॉय जेनेला के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेला था. वह दो बार के ECW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे. उन्होंने वर्ल्ड टेलीविजन चैंपियनशिप भी जीती थी और तीन बार टैग टीम गोल्ड पर कब्जा किया था. वह पहलवानों के एक प्रतिष्ठित परिवार से आए थे. साबू पूर्व कुश्ती स्टार द शीक के भतीजे थे. 1990 के दशक में हार्डकोर रेसलिंग की लोकप्रियता बढ़ने के दौरान वह इसके प्रमुख चेहरों में से एक बन गए. TNA (टोटल नॉनस्टॉप एक्शन) के साथ एक कार्यकाल के बाद साबू 2006 में WWE में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें: स्पेशल रिकॉर्ड: 2 देशों के लिए खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर, इनमें 3 तो पाकिस्तान के लिए भी उतरे
साबू ने दिग्गजों को हराया
साबू 1 अप्रैल, 2007 को रेसलमेनिया 23 में आठ-मैन टैग टीम मैच में ECW ओरिजिनल्स टीम का हिस्सा थे. उनकी टीम ने द न्यू ब्रीड को हराया था. उन्हें एक महीने बाद WWE ने रिलीज कर दिया था. साबू ने अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी ताज के साथ कुछ सबसे यादगार मुकाबले लड़े. उन्होंने WWE हॉल ऑफ फेमर्स रॉब वैन डैम, मिक फोले और द सैंडमैन जैसे दिग्गजों का भी सामना किया. WWE ने एक बयान जारी कर साबू के निधन पर दुख जताया.
ये भी पढ़ें: बीसीसीआई में टेस्ट रिटायरमेंट विवाद! रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर हो गया बड़ा खुलासा
कौन थे साबू?
टेरेंस माइकल ब्रंक का जन्म 12 दिसंबर 1964 को स्टेटन आइलैंड, न्यूयॉर्क (यूएस) में हुआ था. उनके पिता आयरिश और जर्मन मूल के थे. उनकी मां लेबनानी थीं. उन्होंने अपने चाचा एड फरहत के तहत ट्रेनिंग शुरू किया, जो द शीक के रूप में प्रसिद्ध थे. साबू ने 1985 में बिग टाइम रेसलिंग में अपना पहला पेशेवर मुकाबला लड़ा. उन्हें सऊदी अरब के एक पहलवान के रूप में प्रचारित किया गया और ‘सबू द एलीफेंट बॉय’ और ‘टेरी एस.आर.’ रिंग नाम दिया गया. एस.आर. का मतलब ‘शीक रिवेंज’ था. ‘द एलीफेंट बॉय’ को हटा दिए जाने के बाद सबू द एलीफेंट बॉय को बाद में केवल सबू के नाम से जाना जाने लगा. उन्होंने दो बार ECW वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप और एक बार NWA वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप जीती थी.
Uzbek woman shot in Ludhiana after refusing to accompany two men on a drive
CHANDIGARH: A 34-year-old Uzbek woman Asligun Sparova was allegedly shot in the chest by an acquaintance in Ludhiana…

